बदायूं में कार ने टेंपों को रौंदा चार की मौत, तीन की हालत गंभीर

324
In Badaun, the car trampled the temps, four killed, three in critical condition
तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने टेंपो टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो उछलकर खाई में जा गिरा।

बदायूं। यूपी के बदायूं जिले में बुधवार को रोंगटे खड़े करने वाला हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ने एक टेंपो को रौंद दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच पड़ताल कर रही है। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

बेंगलुरु में तेज रफ्तार ऑडी खंभे से टकराई, 3 महिलाओं समेत 7 की मौत

कादरचौक थानाक्षेत्र के बदायूं कादरचौक रोड पर अनेजा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने टेंपो टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो उछलकर खाई में जा गिरा। जिससे महिला और बच्ची सहित 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने सभी शवों को पंचनामा के बाद कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिजनों के आने के बाद पीएम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here