गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद शहर में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां लगातार हो रही बारिश की वजह से राकेश मार्ग पर तैन सिंह पैलेस के पास पानी में करंट उतर गया। पानी में करंट उतरने से 8-9 लोग इसकी चपेट में आ गए। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि तार टूटने से पानी में करंट उतर गया था। इसकी चपेट में आने से चार की मौत हो गई, वहीं चार घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सुदर्शन हॉस्पिटल लाया गया है। जानकारी के अनुसार, मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं।जानकारी के अनुसार मृतकों में एक ही परिवार के दो लोग शामिल हैं। इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे में राजकुमार ने अपनी पत्नी और तीन साल की मासूम बेटी को खो दिया है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
इनकी हुई मौत
राजकुमार की 35 वर्षीय पत्नी जानकी
राजकुमार की तीन वर्षीय बेटी शुभी
विनोद कुमार की 11 वर्षीय बेटी सिमरन
24 वर्षीय लक्ष्मी शंकर, पुत्र बद्री निवासी राकेश मार्ग
इसे भी पढ़ें…
नीना गुप्ता का हॉट डांस देख फैन्स हुए मंत्रमुग्ध, क्या आपने देखा…