बेंगलुरु। अमीरजादों की पसंद तेज रफ्तार कभी—कभी उनके जीवन के साथ ही दूसरे के जीवन को भी खतरे में डाल देती है। कुछ ऐसा ही हादसा कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तारकार खंभे से टकरा गई, इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तमिलनाडु के DMK विधायक वाई प्रकाश के बेटे करुणा सागर और उसकी पत्नी बिंदु भी शामिल हैं। सोमवार रात करीब 2.30 बजे उनकी तेज रफ्तार ऑडी कार फुटपाथ पर चढ़कर खंभे से टकरा गई।
अदुगोड़ी पुलिस स्टेशन के मुताबिक, 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने वालों में 3 महिलाएं थीं। ये सभी 20 से 30 साल के थे और नाइट आउट पर निकले थे। पुलिस के मुताबिक कार में सवार किसी भी व्यक्ति ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। इससे गाड़ी के एयरबैग नहीं खुले।
मरने वालों में तमिलनाडु के होसुर जिले से द्रमुक विधायक प्रकाश वाइ के बेटे और उनकी पत्नी बिंदु भी हैं। इनके अलावा हादसे में इशिता, धनुष, अक्षय, गोयल और रोहित की जान गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें…
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया लखनऊ में 1710 करोड़ की 180 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
कृषि वैज्ञानिक से राजीनित की राह चुनने वाले सपा के कद्दावर नेता डॉ. केपी यादव नहीं रहे