झांसी में पत्नी को मौत की नींद सुलाकर, पति ने दी जान, जानिए वजह

511
In Jhansi, the husband gave his life by sleeping his wife to death, know the reason
पत्नी की हत्या के बाद उस्मान ने सल्फास की गोलियां खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

झांसी। यूपी के झांसी जिले में मंगलवार को दिल दहलाने वालीा वारदात सामने आई यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। इस ​तरह एक ही दिन पति—पत्नी की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने से पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने मौका मुआयना के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया।

यह दिल दहलाने वाली घटना शाहजहांपुर थाना इलाके के तलोडड गांव की है। यहां उस्मान खान (40) पुत्र रमजानी ने बीती रात अपनी पत्नी जमीला (48) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।

पत्नी की हत्या के बाद उस्मान ने सल्फास की गोलियां खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि गांव में इस घटना के पीछे कई तरह की अफवाहे उड़ रही है, कुछ लोग इसे अवैध संबंध को लेकर बता रहे है तो कुछ पारिवारिक विवाद के कारण हत्या और आत्महत्या को वजह बता रहे है, फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है।

इसे भी पढ़ें…

अफगानिस्तान में आतंकी हमले में 12 यूएस कमांडो समेत 80 की लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here