चित्रकूट में टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, 1 की मौत, 1 गंभीर

387
Truck overturned due to tire burst in Chitrakoot, 1 dead, 1 serious
पहाड़ी थाना क्षेत्र के अशोह मोड़ पर टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित हो गया है।

चित्रकूट। भगवान कामतानाथ की नगरी चित्रकूट में शनिवार को सड़क हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। यहां दो ट्रकों के भिड़न्त हो गई। एक ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिर्जापुर में रुद्राभिषेक के बाद पूजन सामग्री बहाने गए फुफेरे भाइयों की डूबने से मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज से आ रहे ट्रक का टायर फट गया था। जिससे वह अनियंत्रित हो गया और दूसरे ट्रक के आगे पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

प्रतापगढ़ का रहने वाला था ड्राइवर

शनिवार सुबह करीब 7 बजे एक ट्रक चित्रकूट से प्रयागराज एक ट्रक जा रहा था। पहाड़ी थाना क्षेत्र के अशोह मोड़ पर टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित हो गया है। इसके बाद प्रयागराज से चित्रकूट आ रहे ट्रक के सामने पलट गया।इससे दोनों ट्रक आपस में भिड़ गए। ड्राइवर सूरज मिश्रा निवासी लीलापुर साहब प्रतापगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल ट्रक ड्राइवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में भर्ती कराया है। वहीं ट्रक चालक की हादसे में मौत की खबर पाते ही परिजन ​प्रतापगढ़ से चित्रकूट के लिए रवाना हो गए। वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनो के आने के बाद शव का पीएम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें…

महाराष्ट्र में दिल दहलाने वाले हादसे में यूपी- बिहार के 13 श्रमिकों की मौत, 3 गंभीर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here