मनोरंज डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कपल है। दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है। ऐसे में मीडिया में इस तरह की खबरें हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि यह दोनों कभी भी मीडिया के सामने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं करते हैं। वहीं इनकी शादी को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।
View this post on Instagram
ऐसे में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री लारा दत्ता ने बताया है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक-दूसरे से कब शादी करने वाले हैं। लारा दत्ता इन दिनों अपनी फिल्म बेल बॉटम को लेकर सुर्खियों में हैं। वह इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही हैं। लारा दत्ता ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स नाउ से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फिल्म बेल बॉटम के अलावा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर भी बड़ी बात कही है।
लारा दत्ता ने कहा, ‘मैं बॉलीवुड की किसी अफवाह से ज्यादा रूबरू नहीं हूं, लेकिन मेरी जानकारी के अनुसार यह जोड़ी (रणबीर-आलिया) जल्द शादी करने वाले हैं। मेरा मानना है कि रणबीर और आलिया इस साल शादी कर लेंगे।’ लारा दत्ता ने आगे कहा है, ‘मैं पुरानी पीढ़ी से हैं तो मुझे नहीं पता है कि आज के समय में कौन-कौन से स्टार्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि मैं कुछ कपल्स के बारे में कुछ कह सकती हूं और मुझे यह भी नहीं पता है कि वह अभी भी साथ हैं या नहीं।’
View this post on Instagram
गौरातलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की शादी का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वैसे रणबीर और आलिया की शादी को लेकर कई बार खबरें भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन हर बार वह खबरें महज अफवाह निकलती हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, मौनी रॉय और नागार्जुन की भी अहम भूमिका है। आलिया भट्ट इसके अलावा आरआरआर में भी नजर आएंगी। वहीं वह फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और डार्लिंग में भी नजर आने वाली है। बीते दिनों फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर और पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसको अभिनेत्री के दर्शकों ने खूब पसंद किया था।