UPTET 2021: यूपी टीईटी (UPTET) 19 दिसंबर को कराने का प्रस्ताव

294

शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी ख़बर। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 19 दिसंबर को कराने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा है। प्रस्ताव को  मंजूरी मिलते ही विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।

दरसल, कोरोना संक्रमण के कारण टीईटी-2020 अभी तक आयोजित नहीं हो सकी है। 25 जुलाई को टीईटी-2020 प्रस्तावित की गई थी। लेकिन प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए टेट स्थगित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिस पर बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आरबी सिंह ने सैद्धांतिक सहमति जताते हुए (टीईटी)-2020 को स्थगित करने का शासनादेश जारी किया था। एक बार फिर स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने प्रदेश सरकार को शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here