
कानपुर। आजादी आंदोलन के महान योद्धा, एचएसआरए के कमांडर-इन-चीफ, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर आजाद पार्क कमेटी द्वारा आजाद पार्क के उद्घाटन एवं चंद्रशेखर आजाद जयंती सभा का सफलतापूर्वक संचालन किया। सर्वप्रथम सभा में उपस्थित सभी लोगों ने एक-एक कर चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद समाज के प्रति समर्पित शिक्षाविदों एवं समाज सुधारकों, हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के सीनियर प्रोफेसर बृजेश सिंह कटियार एवं चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सीनियर प्रोफेसर (डॉ) मुनीष गंगवार द्वारा संयुक्त रुप से पार्क का उद्घाटन किया गया।
पार्क के उद्घाटन के बाद चंद्रशेखर आजाद जयंती के अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता आजाद पार्क कमेटी के अध्यक्ष श्री सुशील मौर्या द्वारा की गई और सभा का संचालन कमेटी के सचिव श्री वालेन्द्र कटियार द्वारा किया गया। प्रोफेसर ब्रजेश सिंह कटियार, प्रोफ़ेसर (डॉ) मुनीष गंगवार, आजाद पार्क कमेटी के पदाधिकारी श्री अमर पाल गौतम, शारदा गौतम, उत्तर प्रदेश ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकत्री आशा यूनियन की महामंत्री अर्चना भोसले, जनप्रतिरोध आंदोलन समिति की कानपुर जिला कमेटी के सदस्य श्री अनूप कटियार, श्री मान सिंह सूर्यवंशी, आर एस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री आर के कटियार द्वारा सभा को संबोधित किया गया। बच्चों द्वारा कविताएं पढ़ी गई, गीत सुनाए गए एवं भाषण भी दिए गए। बच्चों में प्रमुख थे- तनुश्री कनौजिया, विजेता श्रीवास्तव, शगुन झा, प्रियांशु भारती, धैर्य वर्मा, मयंक मौर्या, आदि।
इसे भी पढ़ें..