हिमाचल प्रदेश: पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से सात कामगार जिल्दा जल गए, 12 गंभीर घायल

255
Himachal Pradesh: Seven workers burnt alive, 12 seriously injured in firecracker factory explosion
डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि मौके पर जांच की जा रही है।

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की तहसील हरोली के तहत औद्योगिक क्षेत्र बाथड़ी स्थित पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में सात कामगारों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 12 कामगार झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सियान अस्पताल बाथड़ी भेजा गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। डीसी ऊना की ओर से राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र को दी गई सूचना के अनुसार फैक्टरी में विस्फोट सुबह करीब 10:15 बजे हुआ।

विस्फोट का नहीं चला पता

वहीं एक घायल महिला ने बताया कि विस्फोट के समय फैक्टरी में 30 से 35 लोग काम कर रहे थे। अचानक जोरदार धमाके के बाद फैक्टरी में आग भड़क गई। फैक्टरी में विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि मौके पर जांच की जा रही है। सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। मौके पर डीसी ऊना राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन, उद्योग के महाप्रबंधक अंशुल धीमान भी मौजूद रहे।

मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता

मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख, घायलों के 50 हजार रुपये की राहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष यह राहत राशि प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इसकी सूचना दी गई है।

संदिग्ध परिस्थितियों में मिले दो शव

आपकों बता दें कि इससे पहले ऊना जिले में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में दो शव मिले थे। गगरेट में हरियाणा का एक युवक व बौल में कांगड़ा के एक व्यक्ति का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण साफ होंगे। गगरेट उपतहसील कार्यालय के नजदीक सोमवार सुबह रहस्यमयी परिस्थितियों में एक 31 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ था।उधर, उपमंडल बंगाणा के गांव बौल में भी जल शक्ति विभाग के पुल के समीप एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति तीन-चार दिनों से इसी क्षेत्र में घूम रहा था और रात को रेन शेल्टर में सोता था। रेन शेल्टर में ही उक्त व्यक्ति का बैग भी बरामद किया गया।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here