ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को राहत! यात्रा के दौरान मिल सकेगा गरमागरम खाना

539
30 फीसदी ट्रेनों में 21 दिसंबर से ही यात्रियों को गर्म खाना देना शुरू किया जा चुका है। बाकी ट्रेनों में यह सुविधा दो चरणों में शुरू की जाएगी। बताया गया कि पहले चरण में 22 जनवरी तक 80 फीसदी ट्रेनों में और 14 फरवरी तक शेष बची हुई 20 फीसदी ट्रेनों में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

नई दिल्ली। ट्रेन से लम्बी दूरी का सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है। दरअसल अब उन्हें यात्रा के दौरान गर्म खाना मिल सकेगा। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च 2019 से कैटरिंग में गर्म खाना देना बंद कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सुविधा पुन: 14 फरवरी से शुरू की जा रही है।

बताया गया कि इससे उन यात्रियों को सुविधा मिलेगी जो यात्रा के दरम्यान घर से खाना नहीं ले जा पाते हैं, जिसके कारण उन्हें खाना खाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें यह व्यवस्था दोबारा शुरू होने से अब राहत मिलेगी।

14 फरवरी से सभी ट्रेनों में व्यवस्था

मिली जानकारी के मुताबिक 30 फीसदी ट्रेनों में 21 दिसंबर से ही यात्रियों को गर्म खाना देना शुरू किया जा चुका है। बाकी ट्रेनों में यह सुविधा दो चरणों में शुरू की जाएगी। बताया गया कि पहले चरण में 22 जनवरी तक 80 फीसदी ट्रेनों में और 14 फरवरी तक शेष बची हुई 20 फीसदी ट्रेनों में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रीमियम ट्रेन राजधानी, शताब्दी, तेजस सहित अन्य पर यह सुविधा पहले ही शुरू की जा चुकी है। अभी तक कोविड महामारी के बाद से कैटरिंग वाली ट्रेनों में पैकेट बंद खाना दिया जा रहा है।

यूं भी आर्डर कर सकते हैं खाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू लगने के बाद से सामान्य ट्रेनों के चलने में रोक लगा दी गई। बताया गया कि महामारी के कारण कुछ स्पेशल ट्रेनों को, यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया गया था। वहीं 1 अप्रैल 2021 से 65 फीसदी ट्रेनों को शुरू किया गया था।

बताया गया कि कोरोना मामले में कमी आने के साथ लगभग सभी ट्रेनों को रेलवे द्वारा चलाया जा रहा है। इसी के साथ अब ट्रेन में बना खाना भी मिलना शुरू किया जा रहा है। बताया गया कि यात्री IRCTC मोबाइल ऐप,  www.ecatering.irctc.co.in वेबसाइट व ऐप या 1323 में कॉल करके आर्डर कर सकते हैं। इसके साथ कैटरिंग वाली ट्रेनों में वही पर आर्डर करके खाना लिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here