नई दिल्ली। ट्रेन से सफर करने वालों की जेब़ अब और ढीली होगी। दरअसल ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है। ऐसे में यदि 20 जनवरी तक आपका भी ट्रेन से ट्रैवल करने का प्लान है या फिर आपको रेलवे स्टेशन जाना है तो एक्सट्रा पैसे खर्च करने को तैयार रहना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन रेलवे ने मकर संक्रांति की वजह से 20 जनवरी 2022 तक टिकट की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि इसका सीधा असर यात्रियों की जेब पर पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण मध्य रेलवे ने टिकट की कीमतों में इजाफा कर दिया है।
रेलवे की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार सिकंदराबाद, हैदराबाद, लिंगमपल्ली, बेगमपेट रेलवे स्टेशन और सिकंदराबाद डिवीजन के अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरों में अस्थायी रूप से इजाफा किया है।
5 गुना बढ़ा प्लेटफॉर्म टिकट का दाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने कोरोनोवायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए भीड़ के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए किराए में बढ़ोतरी का निर्णय लिया। अधिकतर स्टेशनों पर रेलवे ने किराया दोगुना कर दिया है जबकि सिकंदराबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत मूल कीमत से पांच गुना बढ़ाई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो लिस्ट जारी की गई है। उसके अनुसार सिकंदराबाद- ₹ 50,हैदराबाद- ₹20,वारंगल- ₹20,खम्मम- ₹20,लिंगमपल्ली- ₹20,काजीपेट- ₹20,महबूबा बाद- ₹20,रामागुंडम- ₹20,मंचिरयाल- ₹20 भद्राचलम रोड- ₹20,विकाराबाद- ₹20,तंदूर- ₹20,बीदर- ₹20,परली वैजनाथ- ₹20,बेगमपेट- ₹20।
रेलवे ने किया ये बड़ा बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण रेलवे ने तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अहम ऐलान किया है, जिसके अनुसार कहा गया है कि 10 जनवरी के बाद से ट्रेन में सिर्फ वही लोग चढ़ सकते हैं जिनके पास में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट है यानी जिन्होंने कोरोना की दोनों डोज लगवा रखी है।
बताते चलें कि जिन भी लोगों के कोरोना की दोनों डोज नहीं लगी है। वह ट्रेन में सफर नहीं कर पाएंगे। हालांकि ऐसी गाइडलाइन अभी तक सिर्फ दक्षिणी रेलवे की ओर से जारी की गई है यानी ये नियम सिर्फ चेन्नई क्षेत्र के लोगों पर ही लागू रहेगा।
इसे भी पढ़ें..