अयोध्या-मनोज यादव। यूपी चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की जनसभा लगातार जारी है, इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूपी के जनपद अयोध्या दौरे पर आज बीकापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दशरथपुर मैदान मे एक जनसभा करने पहुंचे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन समर्थन में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि योगी और मोदी सरकार जनता निराश है। रामराज में सरकार रावण की तरह देश की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। लखीमपुर खीरी में जो घटना घटी अभी तक वहां के मंत्री अजय मिश्रा को ना तो गिरफ्तार किया गया और ना ही उसके घर पर बुलडोजर चला।
लखीमपुर में कब चलेगा बुल्डोजर
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा मौजूदा सरकार में क्षेत्र की जनता आवारा छुट्टा सांडो से बहुत परेशान है। किसान दिन रात रखवाली करने को मजबूर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखीमपुर खीरी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा योगी की सरकार ने जिस तरीके से हमारी पार्टी की कद्दावर नेता महासचिव प्रियंका गांधी को 4 दिन तक बंधक बनाकर अपने अंडर में रखा यह कहां कि कानून व्यवस्था है। उन्होंने कहा हमारे महासचिव को लखीमपुर की घटना से पीड़ित परिजनों से मिले नहीं दिया जाता है और उनके लिए धारा 144 का हवाला दिया जाता है।
किसान जानवरों से परेशान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने 45 मिनट के संबोधन में यह भी कहा यदि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो गन्ना का मूल्य 400 सौ रुपया क्विंटल और गेहूं का मूल्य 2400 सौ रुपया कुंटल के भाव से किसान भाइयों को लाभ दिया जाएगा। श्री बघेल ने यह भी बताया हरित क्रांति भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की देन है जिसका फायदा आज क्षेत्र की जनता उठा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि जब मैं किसी भी कार्यक्रम में जाता हूं तो मौजूदा योगी सरकार के प्रशासनिक अधिकारी मुझसे बकायदा एक शपथ पत्र लिखवाते हैं और कहते हैं कि आप किसान के मुद्दों पर कुछ नहीं बोलेंगे श्री बघेल ने यह भी कहा मैं एक किसान का बेटा हूं और जब तक जीवित रहूंगा तब तक किसानों के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा। बताते चलें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेश पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन समर्थन में किसान महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें..