जनगणना पर सुप्रीम आदेश, सार्वजनिक नहीं होंगे ये आंकड़े

331
2011 की जनगणना में सामने आए सामाजिक आर्थिक पिछड़ेपन के आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में केंद्र की दलील को स्वीकार कर लिया है।

नई दिल्ली। जनगणना पर केन्द्र सरकार की दलील को स्वीकारते हुए सुप्रीम आदेश आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2011 की जनगणना में सामने आए सामाजिक आर्थिक पिछड़ेपन के आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में केंद्र की दलील को स्वीकार कर लिया है।

खबरों के मुताबिक केंद्र ने कहा था कि 2011 में ओबीसी की संख्या जानने के लिए जातिगत जनगणना नहीं हुई थी। बताया गया कि परिवारों का पिछड़ापन जानने के लिए सर्वे हुआ था। मगर वह आंकड़ा त्रुटिपूर्ण है। इस्तेमाल करने लायक नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर महाराष्ट्र सरकार ने याचिका दाखिल की थी। बताया गया कि राज्य सरकार ने स्थानीय चुनाव में ओबीसी आरक्षण देने के लिए यह आंकड़ा सार्वजनिक करने की मांग की थी। मगर कोर्ट ने राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी है।

इसमें एक अहम बात यह भी है कि कोर्ट ने केंद्र के जिस हलफनामे को स्वीकार किया है, उसमें 2022 में भी जातीय जनगणना न करने की बात कही गई है। वहीं केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्रालय ने कोर्ट में दाखिल लिखित जवाब में कहा था कि पिछड़ी जातियों की गणना कर पाना व्यावहारिक नहीं होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र ने बताया था कि 2011 में जो सोशियो इकोनॉमिक एंड कास्ट सेंसस (SECC) किया गया था, उसे ओबीसी की गणना नहीं कहा जा सकता है। मंत्रालय के मुताबिक 2011 के SECC का मकसद परिवारों के पिछड़ेपन का आकलन था।

इसके आधार पर जब जातिगत जनसंख्या का आंकलन करने की कोशिश की गई तो पता चला कि लोगों ने लाखों जातियां दर्ज करवाई हैं। बताया गया कि केंद्र और राज्यों की ओबीसी लिस्ट में सिर्फ कुछ हजार जातियां हैं। लोगों ने अपने गोत्र, उपजाति आदि को भी दर्ज करवा दिया।

इस तरह जातियों की संख्या का कोई अनुमान नहीं लगाया जा सका। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हलफनामे में बताया गया था कि जातियों की वर्तनी (स्पेलिंग) में इतना अंतर है कि पता लगाना मुश्किल है कि कौन ओबीसी है, कौन नहीं। सरकार ने महाराष्ट्र से ही उदाहरण देते हुए बताया कि वहां पोवार ओबीसी हैं, लेकिन पवार नहीं।

बताया गया कि एक ही गांव या इलाके में लोगों ने अपनी जाति की स्पेलिंग अलग दर्ज करवा दी है। कई जगह सर्वे करने वालों ने अलग-अलग स्पेलिंग लिख दी है। ऐसे में इस सर्वे के आधार पर जातिगत आंकड़ा निकालने की कवायद बेकार साबित हुई।

बताया गया कि केंद्र सरकार ने यह भी साफ किया था कि वह जनगणना में ओबीसी जातियों की गिनती नहीं करवाएगी। वहीं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक हलफनामे में केंद्र ने कहा है कि इस तरह की जनगणना व्यावहारिक नहीं है। 1951 से देश में यह नीति लागू है।

बताया गया कि इस बार भी सरकार ने इसे जारी रखने का फैसला लिया है। बताया गया कि पहले से चली आ रही नीति के तहत इस बार भी सिर्फ अनुसूचित जाति, जनजाति, धार्मिक और भाषाई समूहों की गिनती ही की जाएगी। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की याचिका को खारिज करते हुए कहा है,

कि यदि वह अपने यहां ओबीसी को पंचायत चुनाव में आरक्षण देना चाहती है तो उसे पिछड़ेपन के स्थानीय आंकड़े जुटाने होंगे। कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार ने इस मकसद के लिए अपनी ओर से आयोग बना रखा है। वह चाहे तो आयोग को जल्द रिपोर्ट देने के लिए कह सकती है।

इसे भी पढ़ें..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here