धनबाद। वैक्सीनेशन में गति लाने के मकसद से अनूठा आदेश दिया गया है। दरअसल झारखंड के धनबाद में कोविड-19 टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अनूठा आदेश पारित किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आदेश के तहत पेट्रोल पंप संचालकों से स्पष्ट तौर पर यह कहा गया है,
कि वे किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल या डीजल देने से पहले उससे टीकाकरण प्रमाण पत्र की मांग करें। कहा गया कि यदि उसके पास प्रमाण पत्र है, तभी उसे पेट्रोल या डीजल दिया जाए। प्रशासन के मुताबिक यह आदेश जिले में टीकाकरण को बढ़ावा देने और इसकी अनिवार्यता के लिए पारित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक धनबाद में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार सुस्त है। इसी कारण लोगों को वैकसीनेशन के लिए जागरूक करने और टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से यह आदेश पारित किया गया है। वहीं एडिशनल जिला मजिस्ट्रेट कुमार ताराचंद के मुताबिक,
इस आदेश का उद्देश्य जिले में पूर्ण टीकाकरण को सुनिश्चित करना है। बताया गया कि सभी वाहन चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पेट्रोल या डीजल लेने से पहले अपने पास टीकाकरण प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से रखें। इसको लेकर सभी पेट्रोल पंप संचालकों को भी आदेश जारी किए जा चुके हैं।
उनके मुताबिक इस आदेश का पालन कराने के लिए सभी पेट्रोल पंपों पर जिला प्रशासन द्वारा जांच भी की जा रही है।
इसे भी पढ़ें..
- लखनऊ: अश्लील वीडियो बनाकर कर्मचारी को यूं कर रहे थे ब्लैकमेल, पुलिस ने धरदबोचा
- एक और चुनावी वादा: यूपी में सत्ता मिलने पर लड़कियों के लिए दक्षता विद्यालय खोलेगी कांग्रेस
- मिशन-2022: यूपी का ‘रण’ भाजपा के दिग्गजों का बना ‘गढ़’, इन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर