मनोज यादव -अयोध्या। फलाहुल मुस्लिमीन के सौजन्य से यूपी के अयोध्या जनपद के सोनखरी रामपुर भगन में कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम चेयरमैन मौलाना सिराज अहमद के सहयोग से किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंद गरीबों को कंबल दिया गया। हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के एडिशनल एडवोकेट जनाब मदन मोहन पांडे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे थे। जहां पर उनका स्वागत अंग वस्त्र पहनाकर किया गया।
कंबल वितरण के इस कार्यक्रम के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के महंत आचार्य सत्येंद्र दास भी मंच पर मौजूद रहे। जहां पर उनका स्वागत भव्य तरीके से किया गया। पदम श्री विजेता जनाब मोहम्मद शरीफ चाचा के प्रतिनिधि बनकर आए उनके भांजे को चेयरमैन मौलाना सिराज अहमद ने सामाजिक कार्यों से समर्पित सम्मान पत्र देकर बकायदा सम्मानित किया। जनाब मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट मुख्य अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र पहनाकर किया।
जरूरतमंदों की मदद करती है सोसाइटी
मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए फलाहुल मुस्लिमीन सोसायटी के चेयरमैन मौलाना सिराज अहमद ने कहां हमारी सोसाइटी का मेन उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद, बेसहारा, वा मजलूम की मदद करना है। मौलाना सिराज अहमद ने मीडिया के माध्यम से देश की जनता के नाम एक पैगाम देते हुए कहा कि लोग गंगा जमुना तहजीब पर आपस में भाईचारा बनाकर रहे, उन्होंने यह भी कहा कि जो ताकते दो कौमों के बीच नफरत की दीवार खड़ी करना चाहती हैं उनके इन मंसूबों को इंशाल्लाह कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
WhatsApp Video 2021 11 21 at 8 55 30 AM
उन्होंने कहा देश और प्रदेश के अलावा तकरीबन दर्जनभर जिलों में हम कंबल वितरण का प्रोग्राम करते हैं। मौलाना सिराज अहमद ने अतिथि के रूप में आये प्रशासनिक अधिकारी कोतवाल साहब के द्वारा दिए गए सुझाव पर अमल करते हुए उन्होंने कहा कि हम बहुत ही जल्द छात्र एवं छात्राओं का भविष्य देखते हुए लड़कियों के लिए सिलाई, कढ़ाई, बुनाई ,सेंटर वा लड़कों के लिए आईटीआई के अलावा और भी प्रोफेशनल कोर्स का संचालन इस अल्लाह बहुत जल्द करेंगे।
इसे भी पढ़ें…