अगले माह से नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, महंगाई पर केन्द्र सरकार ने किया ये नया दावा..

296
केन्द्र केन्द्र सरकार ने नया दावा किया है, जिसमें बताया गया है कि खाद्य तेलों में भारी गिरावट आई है। वहीं अब अगले माह से मुफ्त राशन योजना को भी बंद करने की बात कही गई हैं।

नई दिल्ली। देशभर में महंगाई पर मचे हाहाकार के बीच केन्द्र केन्द्र सरकार ने नया दावा किया है, जिसमें बताया गया है कि खाद्य तेलों में भारी गिरावट आई है। वहीं अब अगले माह से मुफ्त राशन योजना को भी बंद करने की बात कही गई हैं।

दरअसल खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडे के मुताबिक खाद्य तेलों की कीमतों में काफी गिरावट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार को बताया है कि कई जगहों पर 20, 18, 10 और 7 रुपये तक की गिरावट आई है।

बताया गया कि ताड़ का तेल, मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी और सभी प्रमुख तेलों की कीमतों में कमी आई है। वहीं सुंधाशु पांडे के मुताबिक देश में केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही मुफ्त राशन की योजना को आगे बढ़ाने का अब कोई प्रस्ताव नहीं है।

उनके मुताबिक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 30 नवंबर से आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं हैं। वहीं बताया गया कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है, इसीलिए मुफ्त राशन देने की योजना को आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

केन्द्र सरकार का दावा

बताया गया कि त्योहारी मौसम के दौरान उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए अडाणी विल्मर और रुचि सोया इंडस्ट्रीज सहित प्रमुख खाद्य तेल कंपनियों ने थोक कीमतों में 4-7 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।

बताया गया कि उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) ने मंगलवार को कहा कि बाकी और कंपनियों के द्वारा भी इसी तरह का कदम उठाये जाने की उम्मीद है। वहीं एसईए ने कहा कि जेमिनी एडिबल्स एंड फैट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (हैदराबाद),

मोदी नैचुरल्स (दिल्ली), गोकुल रिफॉइल्स एंड सॉल्वेंट लिमिटेड (सिद्धपुर), विजय सॉल्वेक्स लिमिटेड (अलवर) गोकुल एग्रो रिसोर्सेज लिमिटेड और एनके प्रोटींस प्राइवेट लिमिटेड (अहमदाबाद) खाद्य तेलों की थोक दरों में कमी करने वाली अन्य कंपनियां हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here