शिवपाल और अखिलेश में ठनी: अब गठबंधन की जगह हठवर्धन शुरू, प्रसपा ने भी निकाली रथयात्रा

563
Struggle between Shivpal and Akhilesh: Now hathavardhan started in place of alliance, Praspa also took out Rath Yatra
विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल से गठबंधन पर बात न करते हुए मंगलवार से विजय रथ यात्रा का आगाज कर ​दिया।

लखनऊ-मथुरा अवनीश पांडेय । यूपी के विधान सभाचुनाव 2022 के पहली तिमाही में होने है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी—अपनी तैयारी में जुटे हुए है। विधानसभा चुनाव में अखिलेश और शिवपाल के गठबंधन पर पानी फिरता नजर आ रहा है। चाचा और भतीजे में एक बार फिर ठन चुकी है इसका प्रमुख कारण है कि शिवपाल ने अखिलेश यादव को 11 अक्टूबर तक गठबंधन पर बात करने के लिए मौका दिया था, जिसे अखिलेश ने ठुकरा दिया, इससे शिवपाल नाराज हो गए।

अखिलेश ने की, रथयात्रा की शुरुआत

विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल से गठबंधन पर बात न करते हुए मंगलवार से विजय रथ यात्रा का आगाज कर ​दिया। कानपुर से सपा मुखिया अखिलेश यादव की रथयात्रा शुरू हो गई। पहले चरण में यह रथयात्रा चार जिलों में घूमेगी, वहीं भतीजे के नजरअंदाज किए जाने से चाचा शिवपाल नाराज हो गए। और भतीजे को चुनौती दे डाली। गठबंधन के सुझाव को ठुकराने के बाद जब अखिलेश यादव ने रथ यात्रा के लिए रणनीति बनाई तो शिवपाल सिंह यादव ने भी अपने पार्टी के साथ रथ यात्रा की रणनीति तैयार की और उन्होंने भी मंगलवार को मथुरा से रथ यात्रा शुरुआत की

ये है शिवपाल की ताकत

प्रसपा प्रमुख शिवपाल ने यूपी विधान सभा चुनाव के लिए अपनी टीम को तैयार कर लिया है जिसमें उन्होंने यादव राजभर दलित और मुस्लिम के साथ हिंदू वोट बैंक को साधना के लिए पूरी तैयारी की है उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी के साथ राजभर और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को अपने टीम का हिस्सा बनाया है

शिवपाल सपा को देंगे टक्कर

समाजवादी पार्टी के तर्ज पर मंगलवार से ही शिवपाल यादव ने भी रथ यात्रा निकाली है शिवपाल ने इसकी शुरुआत मथुरा से की है सपा से गठबंधन की बात नहीं बनने के बाद शिवपाल ने यूपी के 403 विधानसभाओं पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। रथ यात्रा से पूर्व शिवपाल सिंह यादव ने बांके बिहारी के दर्शन किए और इस यात्रा को सफल बनाने के लिए बांके बिहारी से आशीर्वाद भी प्राप्त करके मथुरा से प्रसपा प्रमुख शिवपाल ने रथ यात्रा की शुरुआत की।

सात चरण में होगी प्रसपा की रथयात्रा

पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल तक के सभी क्षेत्रों को रथ यात्रा में शामिल करने के लिए शिवपाल ने रूपरेखा तैयार कर ली है। इसके लिए पार्टी ने 7 चरणों में रथयात्रा के लिए प्लान तैयार किया है यात्रा की शुरुआत मथुरा से हुई है इसका समापन 27 नवंबर को रायबरेली में होगा इस दौरान प्रसपा यूपी के फर्रुखाबाद इटावा कानपुर उन्नाव लखनऊ होते हुए पूर्वांचल के आजमगढ़ तक पहुंचेगी

ये है शिड्यूल

  • पहला चरण मथुरा से सैफई इटावा तक (12-14 अक्टूबर)
  • दूसरा चरण कानपुर देहात के भोगनीपुर से अमेठी के गौरीगंज तक (18-22 अक्टूबर)
  • तीसरे चरण लखनऊ से फर्रुखाबाद तक (26-31अक्टूबर)
  • चौथे चरण अकबर रनिया कानपुर देहात उन्नाव (9-14 नवंबर)
  • पांचवा चरण लखनऊ से आजमगढ़ छठा चरण लखनऊ से पीलीभीत (17-18 नवंबर)
  • सातवां चरण लखनऊ से मिर्जापुर और रायबरेली में समापन (24-27 नवंबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here