महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

252
Various programs organized on the birth anniversary of Mahatma Gandhi and Shastri
गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ। वसुंधरा फाउंडेशन के तत्वावधान में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर लखनऊ, गोंडा, उरई और जालौन मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय रामआसरेपुरवा, गोमती नगर लखनऊ मे ध्वजारोहण और महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इसी क्रम मे कर्नलगंज, गोंडा मे एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन इंफोसॉफ्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट एफिलेटेड इंदिरा गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन भैरवनाथ में किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि श्री गणेश प्रसाद तिवारी,पूर्व प्रवक्ता के एल इंटर कॉलेज व नैश पीठ के संस्थापक, द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया। संस्थान के प्रबंधक पीसी सोनी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु कामना की। सचिव मीनू श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि वसुन्धरा फाउंडेशन ने आजादी की 75वी वर्षगांठ के महोत्सव पर साल भर कार्यक्रम करने का संकल्प लिया है। 28 सितम्बर को इसी श्रंखला मे भगत सिंह की जयंती से 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती तक पूरे पखवाड़े,समाज को दिशा देने वाले कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here