Murder of wife नौ माह बाद पत्नी को प्रेमी के साथ देख युवक का खौला खून फिर खेली खून की होली

After nine months, the young man's blood boiled after seeing his wife with her lover and then played Holi of blood.

महिला और उसके प्रेमी पर फायर करने शुरू कर दिए।

बुलंदशहर। नौ माह पहले बेटी-बेटी के सा​थ घर से भागी महिला को जब उसके पति ने एक खेत के किनारे बैठा तो उसके मन में लगी आग ने ज्वाला का रूप ले लिया, इसके बाद उसने जेब से रिवाल्वर निकालकर पहले पत्नी भी प्रेमी पर दाग दी। पत्नी ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि प्रेमी अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है। यह दिल दहलाने वाली घटना यूपी के बुलंदशहर स्थित खानपुर थाना क्षेत्र के गांव खिदरपुर स्थित इंटर कॉलेज के पास की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ हत्यारोपी पति की तलाश में दबिश दे रही है।

प्रेमी के साथ बैठी थी महिला

औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव गंगहारी निवासी 40 वर्षीय सावित्री का गांव के ही एक शादीशुदा युवक सरजीत से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नौ माह पहले वह 14 वर्षीय पुत्र और 16 वर्षीय पुत्री को लेकर प्रेमी के साथ नोएडा जाकर रहने लगी थी। उनकी पुत्री की सोमवार से कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा शुरू हुई हैं, उसका सेंटर खानपुर थाना क्षेत्र के गांव खिदरपुर स्थित इंटर कॉलेज में था। इसी के चलते सोमवार सुबह वह पुत्री और प्रेमी के साथ खिदरपुर आई थी।

बेटी स्कूल में परीक्षा दे रही थी। जबकि, वह अपने प्रेमी के साथ स्कूल के बाहर सड़क किनारे एक खेत में बैठी हुई थी। तभी उसका पति नरेश भाई के साथ वहां पहुंच गया। दोनों ने महिला और उसके प्रेमी पर फायर करने शुरू कर दिए। करीब चार राउंड फायरिंग की गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग में गोली महिला के सिर में जा लगी जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, सरजीत को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। सरजीत के बाजु और कोख में गोली लगी है। उसकी भी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

तीन माह पहले रची थी साजिश

खानपुर क्षेत्र में इंटर कॉलेज के पास हुई Murder of wife की साजिश् उसके पति ने तीन माह पहले ही कर ली थी। पत्नी अपने प्रेमी के साथ पिछले 9 माह से फरार थी। पति बुलंदशहर से दिल्ली तक उसकी लगातार खोज कर रहा था। उसको ये बात पता थी की पत्नी और उसका प्रेमी बेटी को यूपी बोर्ड की परीक्षा दिलाने जरूर आएंगे। वह इसी मौके की तलाश में था। स्कूल के बाहर पत्नी को प्रेमी के साथ देख उसने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा