पाकिस्तान। पाकिस्तान से एक हैरान करने वाली खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, यहां एक Marriage at the age of 80 के वृद्ध ने 32 साल की दुल्हन से शादी की, इससे भी हैरान करने वाली बात यह है कि उसकी शादी में उसके 80 पोते- पोती शामिल हुई। शादी करने वाले वृद्ध के बच्चों का कहना है कि अम्मी की मौत के बाद अब्बू बहुत अकेले हो गए थे, हम लोग चाहकर भी उनका अकेलापन दूर नहीं कर पा रहे थे। काफी तलाश के बाद हम लोगों ने उनके लिए शानदार एक 32 साल की दुल्हन खोजी और पूरी रस्मो रिवाजों के साथ उनकी शादी कराई।
अकेले हो गए थे अब्बू
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा का है। सरगोधा के मुहम्मदी कॉलोनी में रहने वाले बशीर 80 साल के हैं। पत्नी के निधन के बाद वह जिंदगी में अकेले पड़ गए। उनका यही अकेलापन बच्चे देख नहीं पाए। उन्होंने पिता की शादी कराने की ठान ली। उनको एक 32 वर्षीय महिला पिता के लिए सही लगी। बच्चों ने बताया कि पिता की शादी की सभी रस्में बड़े ही धूम-धाम से मनाई गई हैं। हम सभी इस शादी से काफी खुश हैं। शादी के लिए 80 बेटे-बेटियां, पोते-पोतियां, परपोते-परपोतियां काफी तैयारी कर रहे थे। उन्होंने रस्मों में जमकर डांस किया।
इसे भी पढ़ें…