बरेली होटल कारोबारी का वीडियो वायरल, मेरी बीवी बेवफा है वह मेरे पार्टनर के साथ मस्ती करती है

बरेली। यूपी के बरेली जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं, यहां के बड़े होटल कारोबारी ने पत्नी और बिजनेस पार्टनर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया। होटल मालिक का कहना है कि उसकी पत्नी बेवफा है वह उसके बिजनेस पार्टनर के साथ अवैध रिश्ता रखती है। उसने आरोप लगाया कि उसका पार्टनर उसकी पत्नी के चक्कर में अपनी पत्नी की हत्या कर सकता है। होटल मालिक का कहना है कि उसे बेडरूम में पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो भरोसा उठ गया। उसके बाद दो बार और वह इन लोगों को साथ देख चुका है। इन लोगों की चैटिंग और वीडियो भी उसके पास हैं। ये लोग जब रूम में पकड़ गए थे तो इन्होंने माफी मांगी थी। माफीनामा के वीडियो भी हैं।

विदेश भागने के चक्कर में है दोनों

होटल कारोबारी ने कहा कि छह महीने से पार्टनर और पत्नी को समझा रहा था कि ऐसा न करो। यह सही नहीं है, लेकिन दोनों नहीं माने। मुझे मारा-पीटा गया। मेरा फोन छीनकर चैटिंग डिलीट कर दी। वीडियो में आगे कहा है कि उसकी पत्नी और पार्टनर दोस्त विदेश भागने की योजना बना रहे हैं। पार्टनर की पत्नी को भी उसके रिश्ते में जानकारी है, लेकिन वह डरती हैं। उनके मां-बाप नहीं हैं। ये लोग उनकी हत्या करा सकते हैं। होटल कारोबारी ने अपने साथ भी अनहोनी हो सकती है।

डराने के लिए की खुदकुशी की कोशिश

होटल कारोबारी ने वीडियो में जिक्र किया है कि जब उसने पत्नी से नाराजगी जताई तो उसने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। शिकायत पर ससुराल वालों ने भी उसी की पिटाई की और अपनी बेटी को बुला ले गए। शहर के कई प्रतिष्ठित लोग उसकी पंचायत करा चुके हैं, पर नतीजा नहीं निकला। अब उसके पास पुलिस में जाने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है। आरोप लगाया कि पार्टनर और पत्नी शादी करने की योजना बना रहे हैं। होटल कारोबारी अपनी जान देने की बात भी करता है। हाई प्रोफाइल मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसे भी पढ़ेंं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina