आर्या वैद्या फार्मेसी लिमिटेड के आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स के साथ अपनी सेहत का रखें खास ख्याल

111
Take special care of your health with Ayurvedic products from Arya Vaidya Pharmacy Limited.
च्यवनप्रासम आर्या वैद्या फार्मेसी के च्यवनप्रासम की ताकत को अपनाएं, यह आयुर्वेदिक फॉर्मूला भरपूर उर्जा और शक्ति प्रदान करता है।

बिजनेस डेस्क।अपनी सेहत की देखभाल करना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है और इसके लिए हेल्थ डे यानि स्वास्थ्य दिवस से बेहतर और कौन सा समय हो सकता है? तो आइए इस वर्ल्ड हेल्थ डे (विश्व स्वास्थ्य दिवस) के मौके पर जानें कि किस तरह आयुर्वेद को अपनाकर आप अपनी हेल्थ और वैलनैस को सुनिश्चित कर सकते हैं। आर्या वैद्या फार्मेसी की ओर से पेश किए गए ऐसे प्रोडक्ट्स चुनें जिन्हें सालों की विशेषज्ञता के बाद तैयार किया गया है और जिनमें आपकी अच्छी सेहत का राज़ छिपा है। तो इन भरोसेमंद प्रोडक्ट्स को अपने खुशहाल जीवन का सच्चा साथी बनाने के लिए तैयार हो जाएं। च्यवनप्रासम आर्या वैद्या फार्मेसी के च्यवनप्रासम की ताकत को अपनाएं, यह आयुर्वेदिक फॉर्मूला भरपूर उर्जा और शक्ति प्रदान करता है।

सेहत में सुधार लाता है

प्राकृतिक मरयूर गुड़ से बने इस फॉर्मूला में आंवला और अश्वगंधा (विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेन्ट्स से भरपूर) का संयोजन शामिल है। प्रीज़रवेटिव से रहित च्यवनप्रासम आपकी सेहत में सुधार लाता है, शरीर को नई शक्ति देता है, रेस्पीरेटरी फंक्शन को सपोर्ट करता है और साथ ही आपकी त्वचा एवं बालों को पोषण भी प्रदान करता है। रु 399 की कीमत पर उपलब्ध यह पारम्परिक आयुर्वेदिक फॉर्मूला बच्चों से लेकर व्यस्कों तक हर उम्र के लोगों के लिए परफेक्ट है। आईक्यू शक्तिआर्या वैद्या फार्मेसी (कोयम्बटूर) लिमिटेड की ओर से आईक्यू शक्ति एक अनूठा आयुर्वेदिक लेहम है, जिसे खासतौर पर बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह याददाश्, एनर्जी और प्राकृतिक इम्युनिटी बढ़ाता है। बच्चों के विकसित होते दिमाग को पोषण प्रदान कर उनके कॉग्निटिव परफोर्मेन्स में सुधार लाता है, उनकी एकाग्रता बढ़ाकर दिमाग के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है।

इम्युनिटी और एनर्जी

इस फॉर्मूला को ज़रूरी हर्ब्स जैसे वाचा, अश्वगंधा, गिलॉय और भारतीय करौंदा से बनाया गया है, जिन्हें दिमाग के विकास के लिए बेहतरीन माना जाता है, साथ ही इसमें मौजूद शुद्ध गाय का घी और ओर्गेनिक हनी (शहद) इसे बच्चों के लिए बेहद स्वादिष्ट बनाते हैं। रु 399 की कीमत पर उपलब्ध यह सप्लीमेंट न सिर्फ मानसिक क्षमता बल्कि पाचन में भी सुधार लाता है। साथ ही इम्युनिटी और एनर्जी बढ़ाने में भी कारगर है। इसमें मौजूद अवयव जैसे नटसेज और त्रिकाटु पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाते हैं। आईक्यू शक्ति में प्रीज़रवेटिव का इस्तेमाल नहीं किया गया है, यह जीएमपी-सर्टिफाईड फार्मूला बच्चों के विकास के लिए बेहद फायदेमंद और सुरक्षित है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here