हाथरस। यूपी के हाथरस जिले में शुक्रवार को दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक तेज रफ्तार कैंटर का टायर फटन से वह डिवाइडर को तोड़कर दूसरी तरफ जा रही कार को टक्कर मार दी, इस हादसे में पति—पत्नी समेत तीन की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।यह हादसा सिकंदराराऊ में 26 जनवरी को शाम चार बजे एनएच 91 एटा रोड के गांव जिमिसपुर के पास एटा की तरफ से तेज गति से आ रहे कैंटर का टायर फट गया। जिससे कैंटर असंतुलित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी ओर एटा की तरफ जा रही कार से जा टकरा गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार में बैठी दो महिलाओं समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई।
कार हुई कबाड़ा
एटा रोड स्थित गांव महमूदपुर निवासी 50 वर्षीय नरेश कुमार, उनकी पत्नी 49 वर्षीय राजकुमारी, विमलेश पत्नी हेत सिंह निवासी गांव नगला तारा सिंह कार से एटा जा रहे थे। कार जैसे ही गांव जिमसिपुर के पास पहुंची, तभी एटा की तरफ से आ रहे कैंटर का टायर फट गया। टायर फटने से असंतुलित हुई कैंटर तेज गति से डिवाईडर पर चढ़ते हुए दूसरी लेन में आ गया। कैंटर उस ओर चल रही वैगन आर कार से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार की बॉडी पिचक गई। कार में बैठे नरेश कुमार, उनकी पत्नी राजकुमारी, विमलेश गंभीर घायल हो गए। तीनों को सीएचसी पर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें..