पटना। लालू यादव की पार्टी जब भी सत्ता में आती है तो अपराधियों की पौ बारह हो जाती हैं, वह अपराध करने को बेखौफ हो जाता है,अभी कुछ सप्ताह पहले खनन माफिया ने एक दरोगा को कुचलकर मार डाला था। अब शराब माफिया ने बेगुसराय में एक दरोगा पर कार चढ़ाकर मार डाल डाला। वहीं सूचना होते ही पुलिस आरोपी शराब तस्कर की गिरफ्तारी में जुट गई है।बेगूसराय एसपी ने शराब तस्करों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया है।
भागने के चक्कर में मारी टक्कर
पुलिस तस्करों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रही थी इसी दौरान भागने के चक्कर में तस्कर ने कार से दारोगा खामस चौधरी को कुचल दिया। जबकि एक होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही बेगूसराय एसपी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। पुलिस शराब तस्करों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चल रही है।
पुलिस को देखते ही बढ़ाई स्पीड
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि कार में छिपाकर तस्कर शराब ला रहे है। इसके बादमंगलवार रात नावकोठी थानाध्यक्ष दारोगा खामस चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम भेजी गई। रात के 12:30 बजे का समय ऑल्टो कार को रोकने के लिए पुलिस की गाड़ी को छतौना बुढ़ी गंडक नदी पुल के पास लगाकर दारोगा खामस चौधरी अपनी टीम के साथ वाहन जांच करने लगे। इसी दौरान सामने से आ रही ऑल्टो कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की।
पुलिस को देखते ही शराब तस्कर ने कार की स्पीड बढ़ा दी। पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की लेकिन तस्कर दारोगा खामस चौधरी और होमगार्ड जवान को टक्कर मारते हुए फरार हो गए। सिर में चोट लगने की वजह से दारोगा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं होम गार्ड जवान की हालत गंभीर है। आल्टो गाड़ी के मालिक को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
इसे भी पढ़ें…