प्रयागराज। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल हत्याकांड में शामिल पचास हजार का इनामी बिरयानी रेस्टोरेंट संचालक नफीस बुधवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया। नवाबगंज के आनापुर में पुलिस से मुठभेड़ में उसके बाएं पैर में गाेली भी लगी। उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान बाइक से उसका एक साथी मौका देखकर फरार हो गया।
पुलिस टीम पर चलाई गोली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड में पांच दिन पहले ही उस पर इनाम घोषित हुआ था। बुधवार रात 11 बजे प्रयागराज-प्रतापगढ़ के बार्डर पर नवाबगंज के आनापुर में पुलिस टीमें गश्त पर थीं। इसी दौरान एक बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर उन्होंने बाइक की गति बढ़ा दी और पुलिस टीम पर फायर झोंकते हुए भागने की कोशिश की, इसी हड़बड़ाहट में बाइक अनियिंत्रित होकर पलट गई, जिससे दोनों घायल हो गए। आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया, पुलिस की ओर से चलाई गई गोली में नफीस घायल हो गया, जबकि उसका साथी भाग निकला। पुलिस जख्मी बदमाश के पास पहुंची तो वहां एक पिस्टल, दो कारतूस व बाइक मिली।
नफीस को कराया अस्पताल में भर्ती
पुलिस पूछताछ में पता चला कि हमलावर उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी नफीस है। इसके बाद उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह लखनऊ मार्ग से आ रहा था। वह कहां जा रहा था, इस बारे में विस्तृत पूछताछ के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा। दो दिन पहले नफीस की लोकेशन दिल्ली में मिली थी। पता चला था कि वह वहां के पांच सितारा होटल में फरारी काट रहा है। उसकी कुछ तस्वीरें भी हाथ लगी थीं। इनमें से एक में वह होटल जबकि दूसरी में बस में बैठा नजर आया था।
इसे भी पढ़ें…