विश्व कप में इ​तिहास: शानदार बल्लेबाजी के बाद शमी ने कीवियों ने घुटने पर आने को किया मजबूर

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, कब बाजी पलट जाए कोई कुछ नहीं कह सकता। बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबल यह स्पष्ट दिखाई दिया। पहले तो भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करके न्यूजीलैंड की बॉलरों की जमकर धुलाई करते हुए 398 रनों का लक्ष्य दिया, इसके बाद जब न्यूजीलैंड बैटिंग करने उतरा तो उसके दो बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। इसके बाद दो बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते एक समय भारतीय गेंदबाजों को जमकर धुनते हुए करीब-करीब फ्लॉप साबित कर दिया। इसके बाद फिर मोहम्मद श​मी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के बैटसमैन को घुटनों पर ला दिया।

एक के बाद एक करके सात खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर 12 साल पहले मिले हार का बदला ले लिया। भारत ने विश्वकप में लगातार दसवीं ​जीत दर्ज की बल्कि फाइनल में शान से प्रवेश किया।

शमी के 50 विकेट पूरे

सेमीफाइनल में सात विकेट लेने के साथ ही मोहम्मद शमी के विश्व कप में केवल 17 मैचों में 50 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार भी अपने नाम किया। मैच के बाद शमी ने कहा कि वह ओवर फेंकने के दौरान गेंद की गति कम करने की कोशिश कर रहे थे, ताकि बल्लेबाज शॉट लगाने को मजबूर हों। उन्होंने कहा, हम विविधताओं के बारे में बहुत बात करते हैं, लेकिन मैं अभी भी इसे बढ़ाने और नई गेंद से विकेट लेने में विश्वास करता हूं।’

History in World Cup: Shami forced Kiwis to kneel after brilliant batting
3 सितंबर 1990 को जन्मे मोहम्मद शमी ने 06 जनवरी, 2013 में दिल्ली के अरुण जेटल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था।

मैंने गेंद की गति को कम करने की कोशिश पर ध्यान दिया ताकि बल्लेबाज इसे हवा में मारने को मजबूर हों। जिससे उन्हें विकेट लेने में कामयाबी मिली। वहीं शमी ने इस बात को स्वीकारा कि शाम को ओस के कारण भारतीय खेमा थोड़ा परेशान था। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद शमी को प्लेइंग-11 में जगह मिली। इस पर तेज गेंदबाज ने कहा कि वह प्लेइंग-11 टीम में मौका पाने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा, मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा था। मैंने ज्यादा सफेद गेंद के साथ क्रिकेट नहीं खेला। मेरी वापसी न्यूजीलैंड के खिलाफ (धर्मशाला में) शुरू हुई।

शमी का सफर

यूपी के अमरोहा में 3 सितंबर 1990 को जन्मे मोहम्मद शमी ने 06 जनवरी, 2013 में दिल्ली के अरुण जेटल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। वह अब तक 100 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) मैच खेल चुके हैं और 99 पारियों में 194 विकेट अपने नाम किए हैं। इसी तरह 64 टेस्ट मैचों में उन्होंने 229 विकेट झटके हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो शमी 23 मैचों में 24 विकेट चटकाएं हैं।

इसे भी पढ़ें…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina