मथुरा। यूपी पुलिस ने मथुरा में 3 नवंबर को कारोबारी के घर में लूटपाट के दौरान महिला की हत्या और पति को घायल करने के आरोपी को रविवार सुबह इंकाउंटर में मार गिराया। आरोपियों ने लूट के इरादे से पांच नवंबर को हाईवे किनारे स्थित गुरु विलास कृपा में घुसे बदमाशों ने लूट के इरादे से व्यापारी को मारकर घायल कर दिया था, और उसकी पत्नी पर प्राण घातक प्रहार करके हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश में लगातर थी।
22 लाख कैश बरामद
इस कांड में शामिल आरोपी 50 हजार के फारूक से आमना सामना हो गया जिसे एकांउंटर मे मार गिराया। फारूक ने अपने साथी मोहसिन के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था।
कल्पना अग्रवाल को जान से मार दिया था कारोबारी कृष्ण मुरारी अग्रवाल को मरा हुआ समझकर गए थे। इस दौरान आरोपियों ने घर से बड़ी मात्रा में कैश और ज्वेलरी लूटे थे। आज एकांउंटर के बाद आरोपी के घर से 22 लाख कैश बरामद हुए।
इसे भी पढ़ें…