उर्फी जावेद की राह पर चली भूमि पेडनेकर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हॉट पिक्चर

311
Bhumi Pednekar follows the path of Urfi Javed, hot picture going viral on social media
उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के लिए जानी जाती हैं।

मनोरंजन डेस्क। अपनी शानदार अदा​कारी से कम समय में ही दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली भूमि पेडनेकर को हर कोई जानता है, इसके बावजूद वह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने अजीबो—गरीब पैतरे आजमा रही है। भूमि की हॉट तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे देखकर कोई भी कह दे कि यह तो उर्फी जावेद को कॉपी कर रही है। बता दें कि भूमि पेडनेकर ने साल 2015 में ‘दम लगा के हईशा’ मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा था। तब से लेकर अब तक उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है।

उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के लिए जानी जाती हैं। आउटफिट पर खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं और अक्सर इसी वजह से लोगों के ताने भी सुनती हैं। हाल ही में लोगों ने जब बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को देखा तो उन्हें उर्फी की याद आ गई। यहां तक कि लोग ये भी कहने लगे कि अब हर कोई उर्फी बनना चाहता है। भूमि का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। भूमि ने मैरून रंग का स्कर्ट और टॉप पहना है। उनका टॉप बॉडी से एकदम चिपका हुआ है। ये देख लोग बोल रहे हैं कि वो सांस भी नहीं ले पा रही हैं और इन कपड़ों में बहुत ही अनकंफर्टेबल हैं।

फोटो देख फैंस हुए शॉक

भूमि पेडनेकर के हाट फोटो देखकर फैंस शॉक रह गए,कोई विश्वास ही नहीं कर पा रहा है कि यह वहीं सीधी साधी भूमि है। एक यूजर ने लिखा, ‘अब सब उर्फी बनना चाहते हैं।’ दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘हमें ऑरिजनल भूमि चाहिए, ना की फेक वाली।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘वो बहुत ही अनकंफर्टेबल लग रही हैं। सांस भी नहीं ले पा रही हैं।’ अन्य ने लिखा, ‘ये उर्फी से कम है क्या।’34 साल की भूमि का एक और वीडियो काफी वायरल है। इसमें उनके एब्स देखकर लोग हैरान हैं और बुरी तरह से उन्हें ताने मार रहे हैं। उनके ड्रेसिंग सेंस को भी बेकार बता रहे हैं।

इन फिल्मों में नजर आएंगी भूमि

वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि को इस साल ‘भीड़’, ‘अफवाह’, ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में देखा गया। उनकी अगली फिल्म ‘द लेडी किलर’ है। इसमें अर्जुन कपूर भी हैं। इसके अलावा उनके पास ‘भास्कर’ और ‘मेरी पत्नी का रीमेक’ भी है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here