बिजनेस डेस्क।आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कंप का 2023 सीज़न जारी है, इस बीच होण्डा रेसिंग इंडिया टीम तीसरे राउण्ड के लिए चेन्नई के मद्रास मोटर रेसट्रैक (एमएमआरटी) पर पहुंच गई है। सप्ताहान्त पर होने वाली इस रेस में 14 युवा राइडर होण्डा एनएसएफ250आर मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कप में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इन मोटरसाइकिलों को खासतौर पर मोटो3 रेसिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो राइडरों को बेहद प्रतिस्पर्धी मंच उपलब्ध कराती है।
युवा राइडर चैम्पियनशिप्स
अपने कौशल एवं सही अभ्यास के साथ चेन्नई के श्याम सुंदर ने दूसरे राउण्ड की फाइनल रेस में पहले पॉज़िशन के साथ शानदार जीत हासिल की थी। तीसरे राउण्ड के बारे में बात करते हुए श्री योगेश माथुर, डायरेक्टर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कप एक बेहतरीन मंच है जो युवा राइडरों को राइडिंग में अपनी प्रतिभा एवं दृढ़ इरादे को प्रदर्शित करने का मौका देता है।
हमें खुशी है कि हमारे युवा राइडर चैम्पियनशिप्स में अविश्वसनीय प्रगति कर रहे हैं। दूसरे राउण्ड में प्रतिभाशाली युवाओं के शानदार परफोर्मेन्स के बाद अब वे तीसरे राउण्ड में भी रोमांचक प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। हमें विश्वास है कि पूरी तरह से तैयार टीम के साथ हमारे राइडर सफलता की नई उंचाईयों तक पहुंचेंगे और चैम्पियनशिप में यादगार परफोर्मेन्स देंगे।’’
इसे भी पढ़ें..
- पबजी खेलने से रोकने पर आक्रोशित बेटे ने तवे से हमला करके माता-पिता को दी दर्दनाक मौत,पुलिस ने दबोचा
- हाथरस में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में डंपर ने मारी टक्कर, पांच की मौत, 20 लोग घायल, मची चीख- पुकार
- रंगीन मिजाज जीवन में बाधा डाल रही बेटी को मां ने मार डाला, आरोप लगा दिया सास ने दबाया गला,जानिए पूरा मामला