बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहकों को त्वरित और कुशल लेनदेन बैंकिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देश भर के शीर्ष 21 जिला केंद्रों पर 34 ट्रांजेक्शन बैंकिंग हब लॉन्च किए हैं। इनका उद्घाटन बैंक के 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर एसबीआई के चेयरमैन श्री दिनेश खारा ने किया। ट्रांजेक्शन बैंकिंग सेवाओं और चालू खाते से जुड़े ऑफर्स में बदलाव संबंधी प्रयासों के तहत बैंक का लक्ष्य सभी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करना और एक छत के नीचे उनके लेनदेन, भुगतान और संग्रह संबंधी जरूरतों के लिए व्यापक समाधान प्रदान करना है।
‘पावर ऑफ वन’
नए लॉन्च किए गए हब में प्रॉडक्ट स्पेशलिस्ट तैनात किए जाएंगे, जो बिजनेस कस्टमर्स को उनकी अन्य वित्तीय सेवा संबंधी आवश्यकताओं में भी सहायता करेंगे। इसके लिए वे अन्य व्यावसायिक कार्यक्षेत्रों और सहायक कंपनियों के साथ निर्बाध कनेक्टिविटी को सक्षम करते हुए एसबीआई समूह के भीतर ‘पावर ऑफ वन’ का लाभ उठाकर ग्राहकों की सहायता करेंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर बैंक के चेयरमैन श्री दिनेश खारा ने 2000 से अधिक चालू खाता (सीए) ग्राहकों को संशोधित सीए वेरिएंट में शामिल करके सफल बदलाव की सराहना की। ये वेरिएंट बंडल ट्रांजेक्शन बैंकिंग सेवाओं पर आकर्षक रियायतें प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त, जून 2023 में प्री-लॉन्च अभियान के दौरान, बैंक ने इन केंद्रों पर 1000 करोड़ से अधिक की जमा राशि जुटाई।
इसे भी पढ़ें…