बिजनेस डेस्क। प्रीमियम टेक्नोलॉजी ब्रांड टेक्नो ने अपने बहुप्रतीक्षित कैमन 20 सीरीज को पेश कर दिया है। यह सीरीज ‘अल्टीमेज- द फ्यूचर ऑफ इमेजिंग टेक्नोलॉजीज’ को लेकर आती है। कैमन 20 सीरीज भारत में ‘कैमन एक्सप्लोरर लाउंज’ और फैशन के आकर्षक मिश्रण के साथ आती है। कंपनी ने लीला एबिएंस गुरुग्राम में इस फोन को पेश किया। इस इवेंट में 100 से अधिक प्रभावशाली कंटेंट क्रिएटर्स को पहली बार इस फोन को हाथ में लेने का मौका मिला। विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित कैमन 20 सीरीज उन लोगों के लिए है जो क्रांतिकारी कैमरा क्षमताओं का अनुभव करने के लिए उत्साहित हैं। इस फोन में लेदर फिनिश और रिफ्लेक्टिव डुअल-अपीयरेंस बैक पैनल है, जो इसे लुक और डिजाइ मेंं बेहतरीन बनाता है।
शानदार पोर्ट्रेट वीडियो
अपने सेगमेंट में फस्ट अप्रोच के तहत कैमन 20 प्रीमियर 5जी पहले सेंसर शिफ्ट ओआईएस एंटी-शेकिंग टेक्नोलॉजी, 50 एमपी आरजीबीडब्ल्यू अल्ट्रा-सेंसिटिव सेंसर और एआई एल्गोरिदम के संयोजन के साथ शानदार पोर्ट्रेट वीडियो और नाइट फोटोग्राफी पेश करता है, जो इसे अपने प्रतिस्पर्धियों से अलग करता है। कैमन 20 सीरीज के लॉन्च अवसर पर टेक्नो मोबाइल इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, “ टेक्नो ने गियर बदल दिया है और हम अपने यूजर्स के लिए बेहद आकर्षक कीमत पर अपने स्मार्टफोन्स में बेस्ट-इन-क्लास टेक्नोलॉजी पेश कर रहे हैं।
इसके जरिए हम प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत पैठ बना रहे हैं। अपने कैमन पोर्टफोलियो के जरिए हम लगातार अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने और फोटोग्राफी के अनुभव में क्रांति लाने का प्रयास करते रहते हैं। कैमन 20 सीरीज के जरिए हम उन लोगों के लिए एक समाधान प्रस्तुत करते हैं जो असाधारण रात की फोटोग्राफी क्षमताओं की तलाश में हैं और वह किसी भी प्रकाश की स्थिति में तेज और अधिक विस्तृत वाले पिक्चर की अपेक्षा करते हैं।
इसे भी पढ़े…