पलवटवार:सांसद बृजभूषण बोले- अगर एक भी आरोप साबित हुआ तो खुद फांसी लगा लूंगा

117
Palvatwar: MP Brij Bhushan said - If even a single allegation is proved, I will hang myself
किसान नेता की समझाइश के बाद सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम देकर लौट गए।

लखनऊ। महिला पहलवानों के शोषण को लेकर पहलवानों और सरकार को लेकर मचे घमासान के बीच भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों के द्वारा मेडल गंगा में बहा देने की चेतावनी पर पलटवार किया है।

भाजपा सांसद ने बाराबंकी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। बता दे कि एक दिन पूर्व पहलवान अपने मेडल गंगा में विसर्जित करने गए थे, किसान नेता की समझाइश के बाद सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम देकर लौट गए।

न्यायालय मुझे फांसी दे स्वीकार है

अपनी बात रखते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि चार महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो (पहलवान) अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायलय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है।

मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। 4 महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो (पहलवान) अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। पहलवानों ने सरकार को पांच दिन की मोहलत दी है। इसके बाद वह गंगा में मेडल विसर्जित कर सकते हैं। मेडल विसर्जित करने जा रहे पहलवानों को किसान नेता नरेश टिकैत ने मनाया था।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here