कुशीनगर में बड़ा हादसा: सेप्टिक टैंक में उतरे पिता-पुत्र समेत 4 की मौत, एक की हालत गंभीर

179
Major accident in Kushinagar: 4 including father-son landed in septic tank, one in critical condition
इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय दो और लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया,यहां सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान पिता पुत्र समेत चार लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई।यह हादसा कुशीनगर के नेबुआ नौरंगीया थानाक्षेत्र के रामनगर गांव में हुआ। सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे पिता-पुत्र समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है। हादसा तब हुआ, जब सेप्टिक टैंक में करंट दौड़ने लगा। इसकी चपेट में आकर पिता-पुत्र टैंक में गिर गए। दोनों का रेस्क्यू करने उतरे अन्य तीन लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए।अन्य तीन टैंक में ही बेसुध होकर गिर पड़े। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकलवाया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय दो और लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गांव में मचा हड़कंप

रामनगर गांव के खपरधिक्का टोला में घर के सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए नन्दकुमार उर्फ नन्दू (45) उतरा हुआ था। तभी उसे कहीं से करंट लगा, तो नन्दकुमार फिसल कर टैंक में गिर गया। पिता को गिरते देख 25 वर्षीय पुत्र नितेश टैंक में उतर गया। लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सका। परिवार के अन्य लोगो के शोर मचाने पर मौके पर लोग पहुंच गए। पट्टीदारी से तीन लोग एक-एक कर टैंक में उतरे। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक तीनों टैंक में बनी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। वहीं एक साथ चार लोगों की मौत हो होने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

गैस की चपेट में आने से तीनों का दम घुटने लगा और वे टैंक में अचेत हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकलवाया। इसमें पिता-पुत्र की मौत हो चुकी थी। बाकी को अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 40 वर्षीय दिनेश और 22 वर्षीय आनन्द को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं एक की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here