लखनऊ। 108 फीट ऊंची धर्मध्वजा की ख्याति प्राप्त आईआईएम रोड, बख्शी का तालाब क्षेत्र के सरौरा गांव स्थित बड़ी भुइयन माता मंदिर एक बार फिर भव्य धार्मिक अनुष्ठान का साक्षी बनने जा रहा है। अवसर होगा हनुमत महायज्ञ के आयोजन का। 25 मई से आरंभ होने वाले इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियां जोरों पर है। माता सेवक तपस्वी नागा साधु आनंद गिरि ने बताया कि महायज्ञ के प्रथम दिवस पर 25 मई को सुबह दस बजे नगर परिक्रमा निकाली जाएगी, जिसमें गाजे-बाजे के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
4 जून को पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के साथ होगा समापन
इसी दिन अग्नि स्थापना के साथ इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 मई से तीन जून तक प्रातः सात बजे पूजन, हवन दोपहर तीन बजे और भागवत कथा सायं सात बजे से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि 4 जून को पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के आयोजन के साथ इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान का समापन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
इसे भी पढ़ें…