लखनऊ। उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने गुरुवार को लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा के गणित, अंग्रेजी तथा विज्ञान विषयों के शिक्षकों के समूह राज्य रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) की वर्कशॉप का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इस दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन शिक्षकों से तकनीक का बेहतर प्रयोग करने की सलाह देते हुए उन्होंने निर्भीक होकर भावी पीढ़ी के निर्माण की सलाह दी। दरअसल आज राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दो दिवसीय राज्य रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) की कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ
इस कार्यशाला में प्रदेशभर से गणित, विज्ञान तथा अंग्रेजी विषयों के चुनिंदा शिक्षकों को रोचक ढंग से विषय पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला में देशभर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञ शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा की आज का प्रशिक्षण आगे के लिए काफी उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक आगे आने वाले समय में बच्चों का उचित मार्गदर्शन करें। उन्होंने कहा की यह समय तकनीक का है इसलिये शिक्षक इसका बेहतर प्रयोग करें। विभाग की ओर से समय से बोर्ड परीक्षा के आयोजन की प्रशंसा न सिर्फ यूपी बल्कि अन्य प्रदेश में भी हो रही है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप निर्भीक होकर काम करें। शिक्षकों को मानसिक परेशानी न हो, यह मेरी जिम्मेदारी है। कार्यशाला को जी.एस.नवीन, विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा द्वारा सम्बोधित किया गया।
स्कूली शिक्षा के प्रति बच्चों की बढ़ानी होगी रूचि: डीजी स्कूल शिक्षा
वहीं उद्घघाटन सत्र को संबोधित करते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने कहा कि स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए क्लासरूम गतिविधियों को रोचक और शैक्षिक क्रियाकलापों को मनमोहक बनाना होगा। जिससे स्कूली शिक्षा के प्रति बच्चों की रुचि तथा उत्साह और अधिक बढ़े। कार्यक्रम में भाग ले रहे शिक्षकों से अपेक्षा है कि वह विशेषज्ञों के अनुभवों तथा कौशलों का लाभ लेकर उन्हें बच्चों तक पहुंचाने में मददगार बनें तथा स्वयं को अधिक कार्यकुशल एवं लगनशील बनाने के कौशलों को ग्रहण करें। कार्याक्रम को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की निदेशक डॉ.अंजना गोयल, संयुक्त शिक्षा निदेशक (शिविर) भगवती सिंह,विशेषज्ञ के रूप में शामिल कमल किशोर आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर माध्यमिक तथा बेसिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारीगण सहित प्रदेश भर से गणित, विज्ञान तथा अंग्रेजी विषयों के चुनिंदा शिक्षक मौजूद रहे।
इसे भी पढें…