गजब: दूध के कंटेनर में शराब लेकर जा रहे थे तस्कर,पार्टिशन करके छिपाई थी शराब की पेटी

160
Amazing: Smugglers were carrying liquor in milk container, hid the liquor box by partitioning it
जांच में कंटेनर में पार्टिशन कर रखी गई 36 लाख रुपए की शराब जब्त की गई।

धार। एमपी की धार पुलिस ने एक ऐसे कंटेनर को पकड़ा जिसमें सामने तो अमूल दूध के कैरेट रखे थे उसके पीछे कंटेनर में पार्टिशन करके पीछे शराब की पेटियां छीपा रखी थे। आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए कंटेनर पर अमूल दूध की होल्डिंग लगा रखी थी और कंटेनर के बाहरी हिस्से में दूध भर रखे थे। जांच में कंटेनर में पार्टिशन कर रखी गई 36 लाख रुपए की शराब जब्त की गई।

गुजरात ले जा रहे थे शराब

तस्कर इस शराब को खपाने के लिए गुजरात ले जा रहे थे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस की दो टीमों ने इस धरदबोचा। एक टीम 50 किलोमीटर पहले इंदौर की सीमा से इस वाहन का पीछा कर रही थी। दूसरी टीम ने फोरलेन पर घेराबंदी करते हुए वाहन को रोका। पुलिस ने कंटेनर चालक हनुमान राम (31), राजस्थान और अजित शर्मा (42), हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने कंटेनर चालक हनुमान राम पिता सुखराम (31) निवासी राजस्थान और अजित पिता जयपाल शर्मा (42) निवासी हरियाणा को पकड़ा है सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि एसपी मनोज कुमार सिंह ने मासिक समीक्षा में सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसमें अवैध शराब तस्करी के खिलाफ भी कार्रवाई को कहा था। गुरुवार को हमें मुखबिर से हमें सूचना मिली थी कि एक कंटेनर इंदौर से धार की ओर आ रहा है। इसमें बड़ी मात्रा में शराब भरी हुई है। तस्करों ने आयशर वाहन को दूध सप्लाई करने वाले कंटेनर का रूप दिया था।

पार्टिशन में 290 शराब की पेटी मिली

पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम उस वाहन का इंदौर की सीमा से पीछा करने लगी। धार की नौगांव पुलिस को भी सूचना दी गई तो एक टीम हाईवे पर तैनात हो गई। जैसे ही कंटेनर लबरावदा फाटे के पास पहुंचा, पुलिस ने उसे रोक लिया। कंटेनर को खोला तो पहले वह सामान्य नजर आया। अच्छी तरह से चेकिंग की तो उसमें पार्टिशन दिखा। दूसरे हिस्से को खोला गया तो उसमें से 290 पेटी अलग-अलग ब्रांड की शराब रखी मिली। पुलिस के अनुसार शराब की कीमत 36 लाख रुपए और कंटेनर की कीमत 14 लाख रुपए है।

खाली कैरेट जमा रखी थी

साइबर क्राइम ब्रांच प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि वाहन हरियाणा से शराब की पेटियां लेकर निकला था। वाहन की बॉडी पर अमूल दूध का विज्ञापन बना हुआ था। जब कंटेनर का दरवाजा खोलने पर अंदर दूध की थैलियां रखने वाली खाली कैरेट जमी हुई थीं। लेकिन सूचना के आधार पर कैरेट को हटाकर देखा गया तो अंदर एक पार्टिशन में शराब की पेटियां नजर आईं। शराब परिवहन करने वाले तस्करों ने लोहे की प्लेट लगाकर एक हिस्सा शराब की पेटियां रखने के लिए बनवाया था।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here