-
स्टेटिक ने देश में मौजूद रमाडा ग्रुप के सभी होटलों के परिसर में चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी
-
बरेली में खुला स्टेटिक का पहला ईवी फास्ट-चार्जिंग स्टेशन
• इसे रमाडा एंकोर बाई विंधम (Ramada Encore by WYNDHAM) के परिसर में तैयार किया गया
बरेली ,बिजनेस डेस्क। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए स्टेटिक काफी बड़े स्तर पर काम कर रहा है। इस कड़ी में वह देश के बड़े होटलों के परिसर में अपना चार्जिंग स्टेशन खोलने की नीति बनाई है। इसी ग्रुप में स्टेटिक ने देश के बड़े होटल समूह रमादा एनकोर से टाईअप किया हैं,जिसके वह इसके परिसर में अपना चार्जिंग स्टेशन खोल रहा है। इसी क्रम में यूपी के बरेली शहर में पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन का गुरुवार को शुभारंभ किया।
इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस पहल से उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए जारी विशाल अभियान को और गति मिलेगी। साथ हीए यह उत्तर प्रदेश में श्ग्रीन मोबिलिटीश को बढ़ावा देने के प्रदेश सरकार के प्रयासों में भी सकारात्मक योगदान देगी।
दो डीसी चार्जर लगाए
चार्जिंग स्टेशन में 60 किलोवाट के दो डीसी चार्जर लगाए गए हैं। इनमें से प्रत्येक गन के माध्यम से चार्जरए इलेक्ट्रिक कार को केवल 40 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम है। इनके अलावाए दो एसी चार्जर 3.3 किलोवाट क्षमता के लगाए गए हैंए जिनसे तेज और धीमी दोनों तरह की चार्जिंग सेवा मिलती है। इस स्टेशन पर विभिन्न ईवी तकनीकों के साथ तैयार सभी प्रकार के चार पहिया और दो पहिया वाहन चार्ज किए जा सकते हैं।
स्टेटिक के प्रोजेक्ट लीड नवदीप सिनवर का कहना है,अग्रणी स्मार्ट सिटी के रूप में इस शहर के लोगों के लिए आने-जाने के स्मार्ट और रिन्युएबल ऑप्शंस और उनके लिए सहयोगी इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाना जरूरी था। यह तब और भी जरूरी हो जाता हैए जब इस शहर को राज्य के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक माना जा रहा हो। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमें प्रसन्नता है कि हमने रमादा एनकोर के साथ हाथ मिलाया है और उनकी बरेली स्थित प्रॉपर्टी में यह चार्जिंग स्टेशन तैयार किया है।
इस कदम से हम उत्तर प्रदेश सरकार के हाथ भी मजबूत करना चाहते हैं। यूपी सरकार ने राज्य में अपने व्यापक और समग्र श्इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लानश् के भाग के रूप में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रशंसनीय काम किया है। हम रमाडा समूह के साथ अपनी भागीदारी को और आगे ले जाने की योजना भी बना रहे हैं। इसके अंतर्गतए आने वाले समय में देशभर में उनकी संपत्तियों में इस प्रकार के और चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे।
10 प्रतिशत की छूट
रमाडा एंकोर बाई व्याधम बरेली के जनरल मैनेजर मनीष दत्त ने इस अवसर पर कहा रमाडा बरेली में ईवी चार्जिंग स्टेशन वाला बरेली का प्रमुख होटल है। हम कार्बन फुटप्रिंट्स कम करने के प्रति समर्पित हैं। व्याधाम ग्रीन प्रोग्राम के अंतर्गत यह कदम उठाया गया। बरेली सिविल लाइंस शहर में ईवी चार्जिंग स्टेशन वाला पहला होटल बन गया है। वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहन प्रयोग करने वालों और अन्य लोगों को भी इनके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने के लिए हमने एक योजना पेश की है। इसके अंतर्गतए हम हमारे होटल में ईवी चार्जिंग सुविधा का प्रयोग करने पर अपनी एफएंडबी सेवा पर 10 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं।
पिछले कुछ समय में उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक समग्र नीति लागू की है। इसका उद्देश्य राज्य में ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करना है। इसके अंतर्गतए सरकारी और निजी क्षेत्र की संस्थाओं के लिए जमीन लीज पर लेने के नियम निर्धारित किए गए हैं। साथ हीए रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल और प्रोत्साहन की कई योजनाएं भी शामिल की गई हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चार्जिग के दौरान सुरक्षा के उच्च मानकों का पूरा ध्यान रखा गया। यहां वाहनों को चार्ज करने के दौरान किसी भी प्रकार की क्षति नहीं होगी। यहां उच्च क्वालिटी के यंत्र लगाए गए। वाहनों की सुरक्षा के साथ— साथ बैट्री सेफ्टी का भी ध्यान रखा जाएगा।
इसे भी पढ़ें….
- बजरंग दल को लेकर बवाल: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस ने सरकार का बयान जरूरत पड़ी तो करेंगे विचार
- एक साथ चार बच्चों के शव देखकर फफक पड़ा पूरा गांव,आसपास के कई घरों में नहीं जले चूल्हे
- पिता ने शराबी बेटे को टोका तो उसने लाठी से पीटकर मां को मार डाला, बाप की हालत गंभीर