पंजाब में वैसाखी मनाने श्री खुरालगढ़ साहिब जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, सात की मौत, 23 घायल

158
Truck crushes pilgrims going to Shri Khuralgarh Sahib to celebrate Vaisakhi in Punjab, seven killed, 23 injured
घायलों को सरकारी अस्पताल गढ़शंकर ले जाया गया जहां तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया।

होशियारपुर। पंजाब के होशियरपुर में बुधवार देर रात दिल दहलाने वाले हादसे में सात लोगों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई।पुलिस के अनुसार सभी श्रद्धालु गुरु रविदास के पवित्र स्थान श्री खुरालगढ़ साहिब में वैशाखी मनाने पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में सात की मौत हो गई।

चीख-पुकार मच गई

वैशाखी के मौके पर संगत श्री खुरालगढ़ साहिब से चरणछोह गंगा पैदल दर्शन करने जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचल दिया। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 13 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल गढ़शंकर ले जाया गया जहां तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

मृतकों में राहुल (25), सुदेश पाल (48), रामो (15), गीता देवी (40), उन्नति (16) शामिल हैं। सभी मुजफ्फरनगर, यूपी और जिंदलपुर भादसों के रहने वाले हैं। वहीं एक साथ सात लोगों की मौत की सूचना जब उनके घर पहुंची तो वहां चीख- पुकार मच गई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया और मृतकों के शवों को पीएम के लिए सुरक्षित रख दिया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here