वाराणसी। सोशल मीडिया के जरिए अपने पहचान बनाने वाली भदोही की रहने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का शव बुद्धा सिटी कॉलोनी सारनाथ स्थित होटल सोमेंद्र में मिला। आकांक्षा का परिवार मुंबई में रहता है। आकांक्षा देवरिया में शूटिंग के लिए बनारस आई थीं। आज लाटी इमली में शूटिंग थी। डायरेक्टर विकास ने मेकअप मैन राहुल को फ़ोन करके शूटिंग के लिए तैयार करने के लिए कहा। दरवाजा खटखटाया लेकिन नहीं खुला। होटल वालों ने मास्टर की से दरवाजा खोला तो देखा की शव दुपट्टे के सहरे पंखे से लटका था।
आकांक्षा ने कठिन परिश्रम मुकाम पाया था, इन्होंने काफी सारी भोजपुरी फिल्मों और गानों में अपना किरदार निभाया था। इंस्टाग्राम पर इनकी Akankshadubey_Official के नाम से है जिनपर 29,36 पोस्ट हैं और करीब 1.7 मिलियन फॉलोअर हैं। कमाई की अगर बात करें तो अकांक्षा हर महीने करीब 60 से 70 हजार रुपए कमाती थीं। आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के होटल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। शूटिंग के बाद आकांक्षा दुबे होटल में गईं थीं। इसके बाद वह वापस नहीं आईं। खुदकुशी से पहले आकांक्षा इंस्टाग्राम पर लाइव भी आईं थीं। छोटी से वायरल वीडियो में वह बुरी तरह से रोती हुई दिखाई दे रहीं हैं।
View this post on Instagram
टिक-टॉक से बनी थी स्टार
आकांक्षा दुबे ने अपने कैरियर की शुरुआत सोशल प्लेटफॉर्म टिक-टॉक से की थी। टिक-टॉक पर आकांक्षा के टैलेंट को लोगों का फी पसंद किया और उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त होती गई। उसके बाद में अकांक्षा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने और फिल्मों में काम किया। जो लोगों को खूब पसंद आया
View this post on Instagram
।
इसे भी पढ़ें…
- मायावती के खास रहे बाबूसिंह कुशवाहा की 35 करोड़ की संपत्ति जब्त, आयकर विभाग ने की कार्रवाई
- प्यार का खौफनाक अंत: प्रेमिका मिलने बुलाकर खिला दिया जहर, मरते समय फोन कर कही यह बात
- भगत सिंह और आज का भारत विषय पर लखनऊ पुस्तक मेले मे हुआ कार्यक्रम का आयोजन, अवधी कुजीन का भी हुआ विमोचन
View this post on Instagram