कांग्रेस ने भाजपा को बताया दलित विरोधी, दलित विरोधी भूमि कानून का विरोध करने का किया ऐलान

291
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार जो दलित विरोधी भूमि कानून लाने का प्रयास कर रही है इस कानून का कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से विेरोध करेगी।

लखनऊ। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार जो दलित विरोधी भूमि कानून लाने का प्रयास कर रही है इस कानून का कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से विेरोध करेगी। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष श्री खाबरी ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जिस तरह का दलित विरोधी भूमि कानून लाने का प्रयास कर रही है पिछली सरकार ने भी इस तरह का कानून लाकर शोषित और वंचितों के अधिकारों पर कुठाराघात करने की कोशिश की लेकिन यह उस समय संभव नहीं हो सका।

शोषित, दलित, वंचित परिवारों के उजड़ जाएंगे घर

उन्होंने कहा कि गरीब, दलित, वंचित वर्ग के किसी भी व्यक्ति की सवा तीन एकड़ से कम भूमि को किसी के भी द्वारा नहीं खरीदा जा सकता। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह कानून अगर लागू हो जाता है तो बिना जिलाधिकारी के अनुमति के यह जमीन बेंची और खरीदी जायेंगी। इससे शोषित, दलित, वंचित परिवारों के घर उजड़ जायेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह मन बना लिया है कि अगर सरकार इस तरह का कोई भी कानून लाती है तो कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से भाजपा के इस कानून का विेरोध करेगी।

भाजपा का आम जनता से नहीं कोई सरोकार

प्रदेश अध्यक्ष खाबरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार हम दो हमारे दो को फायदा पहुंचाने का काम करती है। उसे प्रदेश की आम जनता, गरीबों, दलितों, वंचितों से कोई भी लेना देना नहीं है। इस अवसर पर प्रेसवार्ता में प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक भाजपा द्वारा औद्योगिक घरानों को सरकारी संपत्ति बेची जा रही थी।

कांग्रेस लड़ेगी गरीबों-वंचितों के हितों की लड़ाई

रेलवे बेच दिया गया, बिजली बेच दिया अब इनकी निगाह दलितों की जमीनों पर है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार द्वारा इस प्रकार का कोई भी कानून लाया जाता है तो सड़क से लेकर सदन तक दलितों, गरीबों, वंचितों की हित की लड़ाई कांग्रेस प्रमुखता से लड़ेगी। प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक अशोक सिंह, प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह, प्रियंका गुप्ता, हम्माम वहीद मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here