दोस्ती का कत्ल: मात्र 10 हजार के लिए दोस्तों ने युवक को मार डाला, पुलिस को गुमराह करने शव जलाया

146
Murder of friendship: Friends killed the young man for only 10 thousand, burnt the dead body to mislead the police
हत्या कर लव के शव को प्लास्टिक के पल्ले में बांध कर अपनी आई-20 कार से लेजाकर नीलम कॉलेज के पीछे जंगल मे पेट्रोल डाल कर आग लगा दी

आगरा। इस संसार में जो बातें हम अपने माता-पिता से नहीं शेयर करते है, वह अपने दोस्तों से करते हैं। लेकिन मोहब्बत की नगरी आगरा में दोस्तों ने मात्र 10 हजार रुपये के लिए अपने दोस्त को ही मार डाला इस घटना का खुलासा थाना पुलिस द्वारा लव के दोस्तों को गिरफ्तार कर किया गया।आगरा के सीकरी चार हिस्सा निवासी लव के दोस्त राजेश और मोंटी निवासी गण बसेड़ी सिकंदर हैं।

राजेश पर दो महीने पुरानी लव की दस हजार रुपये की उधारी थी। इसी को लेकर बुधवार प्रातः 8:30 लव जब अपने कालेज जाने के लिए घर से निकला तो दोस्तों ने उसे बुला लिया और अपने खेत पर ले जाकर राजेश और मोंटी ने पहले शराब पी और उसके बाद चाकू से उस पर वार कर हत्या कर दी।हत्या कर लव के शव को प्लास्टिक के पल्ले में बांध कर अपनी आई-20 कार से लेजाकर नीलम कॉलेज के पीछे जंगल मे पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। उसके बाद दूरा मार्ग से लव के मोबाइल से ही उसके परिजनों को दस लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन कर दिया। जिससे भ्रम की स्थिति बनी रहे।

दस लाख की फिरौती मांगी

इसके उपरांत जैसे ही परिजनों को फिरौती के संबंध में फोन आया, तो परिजन थाना पुलिस के पास पहुंचे। हत्यारे इसके बाद लव के घर पहुंचे और कहा कि लव उनके पास नहीं आया। पुलिस ने उसके दोनों दोस्तों मोंटी और राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी। कड़ाई से पूछताछ पर दोनों दोस्त हत्या की बात कबूल गए। पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त चाकू व कार को भी बरामद कर लिया गया है। दोनों दोस्तों के खिलाफ लव के पिता रामप्रसाद ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस द्वारा दोनों हत्यरोपियो को जेल भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here