खुशियां बदली मातम में:बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

150
Four people were run over by a speeding bus in Ayodhya, 2 died, two are fighting a battle with death
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया।

बलिया। यूपी के बलिया जिले में मंगलवार को दिल दहलाने वाली घटना हुई। यहां एक युवक बहन की शादी की तैयारी में जुटा था, वह शादी का कार्ड बांटने जा रहा था, इस दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। यह हादसा में बेल्थरारोड सोनौली-बलिया राजमार्ग पर उभांव ग्राम स्थित मस्जिद के सामने मंगलवार को अपराह्न तेज रफ्तार चार पहिया वाहन से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि तेज आवाज के साथ बाइक सवार युवक का हेलमेट चकनाचूर हो गया।

घटना स्थल पर ही हुई मौत

उभांव थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक रमाशंकर चौरसिया (38) देवरिया जनपद के बैतालपुर का मूल निवासी था जो अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने बेल्थरारोड आया हुआ था। युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने के बाद सामने से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन के टकरा गई। कुछ पल के बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

युवक अपनी बहन की शादी का कार्ड बेल्थरारोड स्थित रिश्तेदारी में देकर वापस घर बाइक से लौट रहा था। तभी उभांव ग्राम के सामने हादसा हो गया। इस हृदय विदारक हादसे में शरीर से अलग हुए सिर का वीभत्स दृश्य देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here