नईदिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में नववर्ष के जश्न के दौरान हुई दिल दहलाने वाली घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। हर कोई बस यही कह रहा कि शराब के नशे में भला कोई ऐसा कर सकता हैं कि दस किमी तक किसी की लाश की घसीटता रहे और उसे पता नहीं चले। पुलिस प्रशासन ने शराब पीकर हुड़दंग मचाने से रोकने के लिए पूरी तैयारी की थी,लेकिन नववर्ष की रात हुई इस घटना ने पुलिस के सारे दांवे के पोल खोल दिए।
हड्डियां भी घीस गई
दिल्ली के कंझावला इलाके में कार सवार 5 युवकों ने 20 साल की एक युवती को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक कार लेकर भागने लगे। लड़की कार के नीचे फंसी रही और करीब 10 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही। पुलिस ने बताया कि लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है,जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। उनमें कार के नीचे युवती को घिसटते देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 किमी तक युवती कार में फंसी रही। घसीटे जाने की वजह से युवती की पीठ और सिर की हड्डियां बुरी तरह से घिस गईं। मांस निकल गया। दोनों पैर की हड्डियां भी टूट गईं, जिससे उसकी बेहद दर्दनाक मौत हुई। कपड़े फट गए। जब उसकी लाश मिली तो उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं बचा।
पुलिस की संवेदनहीनता आई सामने
जब युवक युवती के शव की दुर्दशा कर रहे थे,तब एक राहगीर की नजर पड़ी, उसने उन्हें आवाज देकर रूकने के लिए कहा, वह नशे में इतने ज्यादा थे कि कार की स्पीड और बढ़ा दी।इसके बाद उस राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी,लेकिन पुलिस हरकत में नहीं आई। इसके बाद वह कार के पीछे भागा लेकिन कामयाब नहीं हुआ। वह बेगमपुर तक कार के पीछे गया। पुलिस ने सुबह 5 बजे तक कार्रवाई नहीं की इस बीच दीपक ने पुलिस को फोन किया, लेकिन सुबह 5 बजे तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीसीआर वैन की पुलिस होश में नहीं थी, इसलिए उन्होंने एक्शन लेने में इंटरेस्ट नहीं लिया।
परिवार की सहारा थी
युवकों की संवेदनहीनता का शिकार हुई मृतक लड़की का नाम रेखा है। वह अमन विहार में रहती थी। परिवार में मां और दो भाई और चार बहने हैं, मां की दो कीडनी फेल हो चुकी है, पिता की मौत हो चुकी है, वह अकेली कमाने वाली थी और एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी। न्यू ईयर पर एक इवेंट में काम के लिए घर से निकली थी। ऐसा बताया कि शनिवार-रविवार की रात वह ऐसे ही एक फंक्शन से लौट रही थी। वह स्कूटी से अपने घर जा रही थी। इसी दौरान उसे दर्दनाक मौत मिल गई।
परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं
परिवार ने कहा- यह रेप के बाद मर्डर का मामला है। उसके कपड़े ऐसे ही नहीं फट सकते है। जब वह मिली, उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। हम चाहते हैं कि इस मामले की पूरी जांच हो। पीड़ित लड़की के मामा प्रेम सिंह ने कहा कि यह केस निर्भया जैसा है। हम न्याय चाहते हैं। इस मामले में निष्पक्ष जांच हो।युवती की मां ने कहा- मेरी बेटी मेरे लिए सब कुछ थी। वह कल पंजाबी बाग में काम करने गई थी। वह शाम करीब साढ़े पांच बजे घर से निकली और कहा कि वह रात 10 बजे तक लौट आएगी। मुझे सुबह उसकी दुर्घटना के बारे में बताया गया था लेकिन अब तक मैंने उसका शव नहीं देखा।
पुलिस का दावा- यह सिर्फ हादसा है
DCP हरेन्द्र सिंह ने बताया कि कंझावला इलाका रोहिणी जिले का है। वहां एक कॉल आई थी, जिसमें बताया गया था कि एक कार से एक आदमी लटका हुआ है और खिंचा जा रहा है। इस पर वहां की पुलिस ने वेरिफाई किया तो कार का नंबर मिल गया। इसके बाद कार सवारों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि सुल्तानपुर इलाके में एक स्कूटी से एक्सीडेंट हुआ था। इसमें युवती कार के साथ खिंचती चली गई। ये पूरा मामला एक्सीडेंट का है। हदासे से लड़की की बॉडी क्षतविक्षत हो गई। लहूलुहान हो गई। मीडिया में ये खबर फैलाई गई कि यह सेक्शुअल असाल्ट और मर्डर है। यह बिलकुल गलत है।
मेरा सिर शर्म से झुक गया
पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कार को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। आरोपियों का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है, जिससे पता चले कि क्या वह नशे में थे। इस घटना पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्वीट किया- इस अपराध पर मेरा सिर शर्म से झुक गया है और मैं अपराधियों की राक्षसी संवेदनहीनता से स्तब्ध हूं। सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पीड़ित के परिवार को हर संभव मदद की जाएगी। वह पुलिस आयुक्त दिल्ली के साथ इस मामले की निगरानी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें…