दरोगा पर चढ़ा प्यार का बुखार पत्नी ने चलाए लात और घुसे, मार के आगे गायब हुआ इश्क का भूत

193
The fever of love hit the constable, the wife kicked and entered, the ghost of love disappeared in front of the beating
मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने ले आई और मामले को महिला थाने को सौंप दिया।

बस्ती। घर में खूबसूरत जवान पत्नी रहने के बाद भी एक ​आशिक मिजाज दरोगा को प्रेम का ऐसा चश्का लगा कि वह घर के बाहर भी अपनी खुशियों का एक संसार ही बसा लिया है। इसकी भनक दरोगा की पत्नी को लग गई।इसके बाद उसने अपने खबरी एक्टिव क​र दिए है, जैसे ही शुक्रवार दरोगा अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे वैसे ही दरोगा की पत्नी को इसकी खबर लग गई।

इसके बाद वह लाव लश्कर के साथ पति की प्रेमिका के घर पहुंच गई और पति की ऐसी धुनाई की ​उनका प्यार का भूत गायब हो गया। हंगामा बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने ले आई और मामले को महिला थाने को सौंप दिया।

पत्नी और प्रेमिका को थाने ले गई

प्रेमिका से मिलने आए गोरखपुर पुलिस रेडियो शाखा (वायरलेस) में तैनात दरोगा को उसकी पत्नी ने शुक्रवार रात मालवीय रोड के पास एक घर में पकड़ कर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस दरोगा, उसकी पत्नी और प्रेमिका को थाने ले गई। वहां से मामला महिला थाने की प्रभारी को सौंप दिया गया। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।

आशिक मिजाज दरोगा का अपनी पत्नी के साथ संबंध ठीक नहीं है। बस्ती शहर के एक मोहल्ले में उसकी ससुराल है। वहां की एक युवती से उसका प्रेम संबंध हो गया। शुक्रवार को दरोगा अपनी प्रेमिका से मिलने बस्ती आ गया। भनक लगने पर पत्नी भी बस्ती पहुंच गई। महिला ने पति व उसकी प्रेमिका को पकड़ लिया और मारपीट होने लगी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here