महाराष्ट्र में कर्नाटक पर नाटक:सीमा विवाद को लेकर प्रस्ताव लाने पर बंटे शिंदे-फडणवीस

170
Drama over Karnataka in Maharashtra: Shinde-Fadnavis divided over resolution on border dispute
अब ऐसे में बीजेपी हाईकमान आगे आकर मुददे को संभाल सकती है।

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल हो सकती है। क्योंकि कर्नाटक को लेकर सीएम और डिप्टी सीएम की अलग-अलग राय है ऐसे में आगे और बात बिगड़ सकती हैं। दरअलस कर्नाटक में आने वाले क्षेत्र को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में प्रस्ताव लाने को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र वडणवीस एकमत नहीं हैं। प्रस्ताव पर दोनों ही नेताओं की राय अलग है। अब ऐसे में बीजेपी हाईकमान आगे आकर मुददे को संभाल सकती है।

प्रस्ताव को लेकर इसलिए टकराव

बता दें कि शिंदे की बालासाहेबची शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शंभूराज देसाई ने पिछले हफ्ते कहा था कि उनकी पार्टी कर्नाटक से सीमा विवाद को लेकर सोमवार को विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी। हालांकि, राज्य में भाजपा के नेतृत्व की तरफ से ऐसे किसी प्रस्ताव की बात नहीं की गई। कहा जा रहा है कि भाजपा कर्नाटक में अपने ही नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ मुद्दे को नहीं भड़काना चाहती। खासकर ऐसे समय में जब कर्नाटक में अगले ही साल चुनाव भी होने वाले हैं।

भाजपा इसलिए पीछे हट रही

मंत्री के एलान के बावजूद सोमवार को सरकार की तरफ से कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर कोई प्रस्ताव लाने की चर्चा नहीं है। बालासाहेबची शिवसेना के नेताओं के मुताबिक, विधानसभा में इस प्रस्ताव को लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी हुआ है। दरअसल, भाजपा नेता कर्नाटक की ओर से सीमा विवाद पर जारी किए गए प्रस्ताव के विरोध के पक्ष में नहीं हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से अगले साल कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को दिक्कत आएगी। हालांकि, प्रस्ताव को लेकर चर्चा अभी जारी है और इसे विधानसभा में शीतकालीन सत्र के अंत में भी लाया जा सकता है।

शिंदे को लगातार घेर रहा विपक्ष

शिंदे समर्थक नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री इस प्रस्ताव को लाने के पक्ष में हैं, क्योंकि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला विपक्ष उन पर हमलावर है। कई विपक्षी नेताओं ने शिंदे पर आरोप लगाया है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री के मुकाबले सीमा विवाद पर उनका पक्ष काफी कमजोर रहा है। इतना ही नहीं विपक्ष ने कई मौकों पर सरकार में शिंदे और फडणवीस की शक्तियों की तुलना करने की भी कोशिश की है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here