जन्मदिन के दिन मौत: गर्लफ्रेंड के साथ बर्थडे मनाने पहुंचा युवक खिड़की से गिरा मौत, प्रेमिका हिरासत में

161
Death on birthday: Youth arrived to celebrate birthday with girlfriend, died from window, girlfriend in custody
फिलहाल पुलिस गर्लफ्रेंड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर की है।

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक थ्री स्टार होटल से गिरकर एक युवक की शनिवार रात को मौत हो गई। युवक होटल अपनी प्रेमिका का साथ अपना बर्थडे मनाने होटल पहुंचा था।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक अचानक कांच की खिड़की से नीचे गिर गया। प्रेमिका की चीख सुनकर होटल स्टाफ दौड़कर आए। हादसे की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां हालत गंभीर होने पर युवक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस गर्लफ्रेंड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर की है।

युवक ने पी रखी थी शराब

होटल से गिरकर मरने वाले युवक का नाम सक्षम सिंह (26) है। वह आलम बाग का रहने वाला था। शनिवार दोपहर 12 बजे रामनगर की रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खुद का जन्मदिन मनाने स्काई लाइन होटल पहुंचा। पार्टी के लिए कमरा नंबर -17 बुक किया। युवक ने खुशी के मौके पर जमकर शराब पी रखाी थी। उसके दोनों दोस्त पार्टी के दौरान नहीं थे। करीब 8 बजकर 30 मिनट पर सक्षम होटल की खिड़कियों से गिर गया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या, हत्या और विवाद समेत अन्य एंगल पर जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस होटल में लगे CCTV कैमरों को तलाश रही है।

कृष्णा नगर ACP नवीन द्विवेदी ने बताया, “होटल स्काई लाइन में युवक और युवती आए थे। जांच में सामने आया है कि कमरे की पीछे के साइड की खिड़की खुली हुई थी। जहां से नशे में धुत सक्षम नीचे गिर गया। होटल में मौजूद सक्षम की गर्लफ्रेंड से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने सही कारणों का पता चल सकेगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here