पीलीभीत में कलेजे के टुकड़ों को जहर देकर मारने के बाद बाप ने फांसी पर झूलकर दी जान

216
In Pilibhit, the father hanged himself after poisoning the pieces of the liver.
सुबह प्रभात सोकर उठा, तो कमरे से पिता गायब थे। जबकि भाई और बहन को जगाने का प्रयास किया।

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मजबूर पिता ने अपने कलेजे के टुकड़ों को जहर देकर मारने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव रंभोजा में रहने वाले बालक राम (45) का शव बुधवार सुबह फंदे पर लटका मिला। उसका पुत्र निहाल (11) और पुत्री शालिनी (15) का शव कमरे के अंदर ही संदिग्ध हालत में चारपाई पर मिले। दियोरियां कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

बीबी गई थी मायके

तीन लोगों की मौत की सू​चना मिलने पर एएसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने भी गांव पहुंचकर परिवार वालों से बात कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया, अभी घटना को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।दियोरिया कोतवाली के गांव रंभोजा निवासी बालक राम की पत्नी राजेश्वरी देवी मायके गई थी। बड़ा पुत्र शिवम अपनी पत्नी के साथ गांव गझाड़ा स्थित रिश्तेदारी में गया था। बालक राम के अलावा उनकी बड़ी पुत्री शालिनी (15), पुत्र प्रभात (13), पुत्र निहाल (11) घर पर थे। जब सुबह प्रभात सोकर उठा, तो कमरे से पिता गायब थे। जबकि भाई और बहन को जगाने का प्रयास किया।

छोटे भाई के जगाने पर नहीं उठे

छोटे बेटे को जब कही पिता नजर नहीं आए, तो उसने अपने चाचा को बताया कि पिता गायब है और भाई-बहन सोकर नहीं उठ रहे। जब प्रभात के चाचा ने घर के अंदर जाकर देखा, तो बालक राम का शव बरामदे में फंदे पर लटका मिला। जबकि निहाल और शालिनी के शव कमरे के अंदर चारपाई पर थे। सूचना पर बालक राम की पत्नी और बड़ा पुत्र भी गांव पहुंच गए थे।

अभी घटना को लेकर कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। एएसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने परिवार वालों को एक मकान के अंदर ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। मगर अभी कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रथम दृष्टया घरेलू कलह को लेकर बच्चों के जहर देकर बालक राम द्वारा आत्महत्या की बात सामने आ रही है। जांच में स्थित स्पष्ट हो जाएगी।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here