कटनी में डकैतों ने 15 मिनट में मणप्पुरम गोल्ड कंपनी से 16 किलो सोना और नकदी लूटकर हुए फरार

333
Dacoits looted 16 kg of gold and cash from Manappuram Gold Company in Katni in 15 minutes
लॉकर खुलते ही बैंक में लगा सायरन आवाज करने लगा लेकिन तब तक आरोपी बहुत दूर निकल चुके थे।

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में यूपी के आगरा में हुई लुट की तर्ज पर 6 बदमाशों ने हथियारों से लैस बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस में कंपनी में घुसकर 16 किलो सोना और साढ़े तीन लाख रुपये नगद और एक बाइक लेकर फरार हो गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कटनी जिले में अब तक हुई डकैतियों में ये सबसे बड़ी डकैती बताई जा रही है ; घटना की जानकारी लगते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एएसपी, सीएसपी समेत छह थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। डकैती की पूरी घटना बदमाशों ने दिनदहाड़े सुबह दस बजकर 25 मिनट से दस बजकर 40 मिनट के बीच कर दिया।

उस वक्त एक कर्मचारी गोल्ड लोन फाइनेंस में झाड़ू लगा रहा था। उसी समय हथियारों से लैस बदमाश मुंह में कपड़ा बांधकर ऊपर से हेलमेट लगाकर अंदर घुसे। बंदूक निकालकर फाइनेंस बैंक में काम कर रहे सभी कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उन्हें एक तरफ ले गए। गनपॉइंट पर सभी लॉकर खोल उसमें रखे जेवरात और नगदी को बैग में रखकर भाग निकले। हालांकि, लॉकर खुलते ही बैंक में लगा सायरन आवाज करने लगा लेकिन तब तक आरोपी बहुत दूर निकल चुके थे।

लूट के समय छह कर्मचारी थे कंपनी में

मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस में सेल्स मैनेजर ने बताया कि आरोपी 16 किलो सोना और 3.56 लाख रुपये लेकर गए हैं। जब लुटेरे बैंक में घुसे तब कंपनी में छह कर्मचारी थे। उन्होंने महिला कर्मचारी को छोड़कर सबके साथ मारपीट की। डरा-धमकाकर वे सोना और नगदी साथ ले गए। प्रत्यक्षदर्शी राहुल ने बताया कि डकैतों ने आठ करोड़ रुपये से अधिक की लूट की है। सिर्फ 15 मिनट में इस डकैती को अंजाम दिया गया, जिससे सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल उठ रहे हैं।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here