सलमान खान जैसी बाडी बनाने युवक को लगा दिया घोड़े का इंजेक्शन, हालत बिगड़ी

219
To make a body like Salman Khan, a young man was injected with a horse, his condition worsened
लिवर में सूजन आने के साथ ही नपुंसकता के लक्षण भी नजर आने लगे।

इंदौर। बॉलीवुड स्टार सलमान खान युवाओं में खासा क्रेज हैं, हर युवा सलमान जैसी बॉडी बनाना चाहता है। इसी के चक्कर में युवा जिम ज्वाइन करते है, प्रोटीन विटामिन्स के पाउडर के साथ इंजेक्शन लगवाते है। ऐसे लोगों के लिए बगैर सोचे-समझे सप्लिमेंट और दवाइयां लेना कितना घातक हो सकता है यह मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के एक युवक के साथ हुई घटना से समझा जा सकता है। युवक को दुकान संचालक ने दो माह में फिल्म स्टार सलमान खान की तरह बाडी बनाने का झांसा देकर प्रोटीन पाउडर के साथ घोड़ों को लगाए जाने वाले इंजेक्शन दे दिए। इंजेक्शन के एक ही डोज में युवक की हालत बिगड़ गई। लिवर में सूजन आने के साथ ही नपुंसकता के लक्षण भी नजर आने लगे। युवक की शिकायत पर पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पेट में दर्द हुआ और बेहोशी छाने लगी

विजयनगर टीआइ रवींद्रसिंह गुर्जर के मुताबिक छोटा बांगड़दा निवासी जयसिंह ने दो माह पूर्व ही जिम जाना शुरू किया था। ट्रेनर की सलाह पर उसने 16 नवंबर को यूनाइडेट सर्जिकल (प्रोटीन शाप) से प्रोटीन (मसल्स वेट गेनर) एएमपी इंजेक्शन और स्टेरायड (गोलियां) ली। वर्जिश करने के बाद जैसे ही जय ने प्रोटीन पीया तो पेट में दर्द हुआ। दूसरे दिन एएमपी इंजेक्शन लगाया तो 10 मिनट बाद ही दिल में तेज दर्द हुआ और बेहोशी छाने लगी।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here