बेंगलुरु, बिजनेस डेस्क। देश का स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेतस फ्लिपकार्ट दुनिया की पहली कंपनी बन गई है जिसे प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्टेड एसैट प्रोटेक्शटन एसोसिएशन – फैसिलिटी सिक्योंरिटी रिक्वाुयरमेंट मल्टीो-साइट (TAPA FSR)प्रमाणन प्रदान किया गया है। यह सम्मारन कंपनी की भारत स्थित 75 फुलफिलमेंट सेंटर्स को TAPA APACद्वारा दिया गया है। इस प्रकार, मल्टीुसाइट ‘ए’प्रमाणन प्राप्त करने वाली फ्लिपकार्ट दुनिया की इकलौती कंपनी है जिसे ”एलीवेटेड सिक्योारिटी प्रोटेक्शपन”प्रदान किया गया है। यह सर्टिफिकेशन द्वारा स्वीिकृत स्वलतंत्र ऑडिट निकायों (आईएबी) – डीएनवी के साथ काम करने के उपरांत मिला है, और यह फ्लिपकार्ट द्वारा अपनी साइटों पर प्रभावी तरीके से प्रोग्राम मैनेजमेंट एवं निर्बाध ऑपरेशंस के लिए अपनी वर्कफोर्स के मोबीलाइज़ेशन के चलते हासिल किया गया है।
ईटी एवं साइबर सिक्योिरिटी मॉडयूल्स
फ्लिपकार्ट ने अपने फुलफिलमेंट सेंटर्स पर सिक्यो रिटी एवं सस्टेयनेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए 2017 से ही TAPA FSR मानक को लागू किया हुआ है। कॉर्म्सा को सुगम, भरोसेमंद तथा किफायती बनाने के लिए उद्देश्य A से, यह सर्टिफिकेशन बेहतर एंड-टू-एंड सप्लारई चेन सॉल्यूफशंस प्रदान करने के लक्ष्यों को मान्यता देता है। The TAPA FSR Aमल्टीर साइट सर्टिफिकेशन में सभी साइटों पर बेहतर आईटी एवं साइबर सिक्योिरिटी मॉडयूल्स शामिल हैं।
सुरक्षित एवं लचीला नेटवर्क
इस घोषणा के बारे में, हेमंत बद्री ने कहा,’फ्लिपकार्ट की 75 सप्लामई चेन साइटों के लिए TAPA-FSR का मल्टी -साइट सर्टिफिकेशन प्राप्तप करना वाकई उत्साैहवर्धक है। इस सम्मांन को हासिल करने वाले दुनियाभर में इकलौते मार्केटप्लेइस होने के नाते यह ग्लोबल स्टैंड साइड एंड सर्टिफिकेशंस के जरिए रिस्कभ मैनेजमेंट बेंचमार्किंग के लिए हमारी प्रतिबद्धता दोहराता है। समूची वैल्यूज चेन में जोखिम घटाने के पहलुओं काम करना हमारी सर्वोच्चि प्राथमिकता है। भारत के प्रमुख स्विदेशी ई-कॉमर्स प्लेहटफार्म होने के नाते, हमें यकीन है कि यह उपलब्धि कई एंड टू एंड सप्लासई चेन कंपनियों को भी अपने स्तोर पर सुरक्षित एवं लचीला नेटवर्क स्थांपित करने के लिए प्रेरित करेगी। इससे न सिर्फ सुरक्षा को प्रमुखता मिलेगी बल्कि देश में इसके इंफ्रास्ट्र क्चरर को और भी मजबूत बनाने में आवश्युक मदद मिलेगी।
कर्मचारियों के लिए स्पष्ट नीति
श्री टोनी लुग, चेयरमैन, TAPA APAC ने कहा, ”TAPA APACबोर्ड फ्लिपकार्ट को अपने फुलफिलमेंट सेंटर्स पर 2017 से TAPA FSR A मानकों का पालन करने के उनके शानदार सफर पर बधाई देता है। यह स्था2नीय अर्थव्यFवस्था को मजबूत बनाने के लिए उनके परिचालनों की कुशलता और निवेश का सूचक है। अपने ग्राहकों के लिए कंपनी जो मूल्यन प्रदान करती है ताकि उनहें सुरक्षित तरीके से बिज़नेस का लाभ मिले, और साथ ही, अपने कर्मचारियों के लिए जिन मूल्यों को इसने अपनाया है, वे वाकई सराहनीय हैं। फ्लिपकार्ट ने उद्योग में अपनी अग्रणी भूमिका बना ली है जो भारत के ई-कॉमर्स क्षेत्र में भविष्यै के विकास को ध्यानन में रखकर मजबूत इंफ्रास्ट्र क्चमर का निर्माण कर रही है।
TAPAमानकों का फ्लिपकार्ट द्वारा अनुपालन इसके लचीलेपन तथा बिजनेस सस्टेणनेबिलिटी नीतियों को दर्शाता है और यह मजबूत सप्लापई चेन तैयार करने के लिए इसके प्रयासों का भी सूचक है। फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों तथा हितधारकों के लिए मूल्यक सृजन करने, उनमें विस्ताकर करने तथा पूरे इकोसिस्ट्म को समर्थ बनाकर दायित्वलपूर्ण तरीके से बिज़नेस ग्रोथ को बढ़ावा देती है।
इसे भी पढ़े…